सऊदी के सबसे छोटे शेख अजीज अल अहमद का हुआ निधन
सऊदी अरब के फेमस यूट्यूबर और सबसे छोटे शेख अजीज अल अहमद (Sheikh Aziz Al) का निधन हो गया है. 27 साल की उम्र में अजीज अल अहमद ने आखिरी साँस ली और उनकी मौत की खबर उनके दोस्त यजान अल असमर ने दी है.
Also Read- जान की बाज़ी खेल राजधानी ‘कीव’ पहुंचे राष्ट्रपति बाइडन, पुतिन को दी कड़ी नसीहत.
इस बीमारी की वजह से छोटा रह गया कद
अजीज अल अहमद का जन्म 1995 में रियाद में हुआ था और उन्हें अजीज अल अहमद को अल कजम के नाम से भी जाना जाता था जिसका अर्थ अरबी में बौना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीज जन्म से ही हार्मोनल डिसऑर्डर और जेनेटिक डिजीज से पीड़ित थे और इस वजह से उनका कद छोटा रह गया. लेकिन वे शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है.
अजीज अल अहमद सोशल मीडिया पर अपने छोटे कद की वजह से और अपनी लग्जरी लाइफ जीने को लेकर काफी फेमस थे. वो दुनिया के सबसे छोटे शेख थे और एक मॉडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद अजीज चर्चा में आए थे.
छोटे शेख जीते थे लग्जरी लाइफ
छोटे शेख एक शानदार और लग्जरी लाइफ जीते थे. मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक उनके पास आलीशान घर था. उनको लग्जरी कार का भी शौक था इसी के साथ अजीज अल अहमद लोगों के बीच काफी पॉपुलर थे और सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिककॉक में काफी फेमस थे.यहां उनके 90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा यूट्यूब में भी उनके 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.