पंजा साहिब गुरुद्वारा में गुरु सीखी का तोङा नियम
पाकिस्तान (Pakistan) एक कट्टरपंथी राष्ट्र है इसका सबूत किसी को नहीं चाहिए होगा, पर दूसरे धर्मों का अपमान करना ये किस तरह की कट्टरपंथी मानसिकता है। पाकिस्तान में आये दिन किसी हिन्दू या सिख के साथ बेअदबी होते रहती है। वहां के लोग आये दिन किसी-न-किसी दूसरे धर्मों के पवित्र स्थानों को अपमानित करते रहते हैं। कभी मंदिरों या गुरुद्वारों के नियम कानून तोड़ कर तो कभी कुछ ऐसा सामान ले जाकर जो उस परिसर में प्रतिबंधित होता है। इसमें पाकिस्तानी सरकार भी कुछ एक्शन नहीं लेती है। ऐसा ही अपमानजनक वारदात पाकिस्तान के पंजा साहिब गुरुद्वारा में हुआ है।
Also read- यूक्रेन के चार इलाकों का होगा विलय, जानिए रूस को क्या होगा फायदा
गुरुद्वारा नहीं शूटिंग की जगह बन गई है
गुरुद्वारा पंजा साहिब पाकिस्तान में रावलपिंडी से 48 किमी दूर स्थित है। सरदारों के लिए गुरुद्वारा बहुत ही सम्मानित जगह होती है, गुरूद्वारे के अंदर सभी लोग गुरु सीखी का पालन करते हैं। पाकिस्तान स्थित इस पंजा साहिब गुरूद्वारे में 30 सितम्बर को एक पाकिस्तानी एक्टर अपनी टीम के साथ शूटिंग करने घुस गए। वो सारे लोग पांव में जूता पहने और बिना सर ढके गुरूद्वारे में घुस गए जिस कारण वहां के स्थानीय सिखों ने उन्हें समझाया भी, पर शूटिंग करने वाले लोगों को समझ नहीं आई। उनलोगों ने कहा कि अब ये गुरुद्वारा नहीं शूटिंग की जगह बन गई है।
कहा फिल्म शूटिंग से फेमस हो जायेगा गुरुद्वारा
सतनाम सिंह नामक एक बन्दे ने शूटिंग करने वाले को रोका भी पर उन लोगों ने नहीं सुना। उनलोगों ने गुरूद्वारे के अंदर की सारी वीडियो मिटाने के लिए भी बोला पर उनलोगों ने बेअदबी के साथ बोला की आपका गुरुद्वारा इससे फेमस हो जायेगा। गटुरुद्वारे के लोगों ने बताया कि शूटिंग करने वाले लोगों ने बोला की हम यहां वीडियो बना रहे हैं, जिससे ये गुरुद्वारा फेमस हो जायेगा। सरदारों ने आगे बताया कि हम यहां टिक-टोक बनाने के लिए हम अपने लोगों के खिलाफ गए हुए हैं, पर ये लोग ना मानते हैं और ना गुरु सीखी का पालन करते हैं। सरदारों ने कुछ वीडियो भी बनाये थे जिसमे ये साफ़ दिख रहा था कि शूटिंग करने वाले सभी लोग जूते पहने हुए हैं और अपने-अपने सर को भी नहीं ढक रखा था। यहां तक की उनलोगों ने वीडियो में अपना चेहरा भी दिखाने से मना कर दिया। आखिर वो ऐसा क्या कर रहे थे जो वो अपना चेहरा भी दिखाने से कतरा गए?
शूटिंग करने वाले टीम में एक सिख इंसान भी मौजूद था जो वहां के स्थानीय सरदारों के साथ बहस भी कर रहा था और अपने तरीके से समझा भी रहा था। वह समझते हुए उग्र हो गया और झगड़ा करने पर आ गया, पर वहां के स्थानिये लोगों ने मिलकर उसे कड़े शब्दों में समझाया और सारे-के-सारे गुरूद्वारे के फुटेज डिलीट करवा दिए।
पंजा साहिब पाकिस्तान में सिखों का ऐतिहासिक और बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है। सिखों में इस गुरूद्वारे की विशेष मान्यता है। सरदारों को वैसे भी अपने धर्म से बहुत लगाव होता है। उन्हें बचपन से ही अपने धर्म का महत्व सिखाया जाता है और उनके लिए गुरु सीखी का पालन अनिवार्य होता है।
Also read- प्रधानमंत्री ने आज किया देश में 5G सेवा की शुरुआत, यूज़र्स को मिलेंगे ये फायदे