अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन चेस्ट की स्किन में कैंसर
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वास्थ्य से जुडी एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति (America president Joe Biden) जो बाइडेन को स्किन कैंसर हुआ था जिसके बाद उनका इलाज किया गया और अब उन्हें इलाज की जरूरत नहीं है. व्हाइट हाउस (White house) के डॉक्टर केविन ओ’कॉनर ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तबियत को लेकर अपडेट दिया था और डॉक्टर के अनुसार, फरवरी में उनके चेस्ट के स्किन पर हुए घाव को हटा दिया गया था.
व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने दी जानकारी
डॉक्टर केविन ने कहा कि कैंसर वाले सभी उत्तकों को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है. राष्ट्रपति का घाव ठीक हो गया है. उनकी सेहत की निगरानी की जा रही है. यह देखा जाएगा कि राष्ट्रपति को स्किन संबंधी कोई और परेशानी तो नहीं हो रही है. जांच के दौरान पता चला कि वह घाव बेसल सेल कार्सिनोमा था जो स्किन कैंसर का सामान्य रूप है. वहीं अब और इलाज की जरूरत नहीं है. क्योंक अब ये ठीक हो गया है.
डॉक्टरों ने बाइडेन को बताया फिट
वहीं 80 साल के बाइडेन को स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टरों ने स्वस्थ्य और काम करने के लिए फिट बताया था. डॉक्टरों ने उस समय कहा था कि राष्ट्रपति की छाती से एक छोटा घाव निकाल दिया गया है. घाव के सैंपल को बायोप्सी के लिए भेजा गया था. डॉक्टर केविन ने कहा कि बेसल सेल कार्सिनोमा में घाव नहीं फैलता है.
2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं बाइडेन
आपको बता दें, बाइडेन 2024 में राष्ट्रपति पद (America president post ) के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और इस वजह से उनके स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी की जा रही है. उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने कहा है कि बाइडेन चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. हालांकि राष्ट्रपति ने अभी इस संबंध में औपचारिक घोषणा नहीं की है. बाइडेन पहसे से ही अमेरिका के सबसे वृद्ध राष्ट्रपति हैं. उनकी पार्टी डेमोक्रेट्स में बहस चल रही है कि बाइडेन को 2024 में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होना चाहिए या नहीं.
Also Read- FBI चीफ ने दी जानकारी, इस तरह से दुनियाभर के देशों में फैला कोरोना वायरस.