FBI चीफ ने दी जानकारी, इस तरह से दुनियाभर के देशों में फैला कोरोना वायरस

FBI चीफ ने दी जानकारी, इस तरह से दुनियाभर के देशों में फैला कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर FBI चीफ ने दिया बयान

चीन से फैले कोरोना वायरस (Corona virus) से दुनियाभर के देशों में कई लाख लोगों की मौत हुई आज भी इस कोरोना वायरस की बात करते हैं तो लॉकडाउन के जख्म हरे हो जाते हैं. जब लोगों को घरों में कैद होना पड़ा और कई लोग जो काम के सिलसिले में अपना घर छोड़कर आए उनका रोजगार बंद हो गया और उन्हें बेहद ही बुरी स्थिति में घर जाना पड़ा. वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेश क्रिस्टोफर (Crystofer direction of US Federal Bureau of Investigation (FBI)) ने एक जानकारी दी है और ये जानकारी  कोरोना की शुरुआत को लेकर है. 

Also Read- भारतीय मूल के Ajay Banga! हो सकते हैं वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया नॉमिनेट!.

ट्विटर पर शेयर की कोरोना की जानकारी  

अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेश क्रिस्टोफर रे ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की शुरुआत चीन (China) के वुहान लैब से हुए एक हादसे के बाद पूरी दुनिया में महामारी के तौर पर फैला। वहीं जानकारी की पुष्टी होने के बाद FBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी साझा की।

FBI ने कोरोना को लेकर किया बड़ा खुलासा 

FBI ने जानकरी देते हुए कहा कि जो कोरोना के ऑरिजिन को लेकर जो डाटा एनालिसिस किया है, उसमें यही माना गया है कि कोरोना की शुरुआत वुहान के लैब से हुई है। क्रिस्टोफर की मानें तो चीन की सरकार ने इससे जुड़ी जानकारी छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है। कोरोना को लेकर जो पांच पेज की रिपोर्ट जारी की है, उसको लेकर बाइडन प्रशासन पर लगातार दवाब बना हुआ है। इधर, एनर्जी डिपोर्टमेंट भी फेडरल ब्यूरों ऑफ इन्वेस्टिगेशन की तरफ से जारी बयान का समर्थन कर रहा है।

2019 में वुहान में मिला था पहला केस

सबसे पहले कोरोना को लेकर खबर नवंबर 2019 में वुहान प्रांत से सामने आई थी। यह जानकारी 2021 में छपी यूएस इंटेलिजेंस रिपोर्ट के तौर पर सामने आई थी। तब से अबतक वायरस की उत्पत्ति को लेकर सवाल बना हुआ है। हालांकि, चीन की सरकार की तरफ से किसी तरह का बयान साझा नहीं किया गया है। अब माना यही जा रहा है कि वुहान की किसी लैब में एक्सपेरिमेंट के दौरान कोरोना वायरस दुनिया में पैला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here