भारत और कनाडा के बीच इस समय तनाव जारी है और ये तनाव तब पैदा हुआ तब कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया. दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर को कनाडाई नागरिक बताते हुए, उसकी हत्या में भारत का हाथ बताया. जिसके बाद से भारत और कनाडा के बीच तनाव पैदा हो गया. वहीं अमेरिका ने कनाडा के आरोपों पर भारी चिंता जताई है और पूरी जांच सुनिश्चित करने की बात कही है. जहाँ अमेरिका इस मामले पर चिंता जताकर जांच करने की बात कह रहा है तो वहीं अमेरिका ने अभी तक अपने दुश्मनों को मारने के लिए दूसरे देश में जाकर खुद ऑपरेशन चलाया है और ऐसा अमेरिका ने 8 बार किया है.
सुलेमानी
सबसे पहली बार अमेरिका ने ईरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी को मारने का ऑपरेशन चलाया था और ये ऑपरेशन 4 जनवरी 2020 को चलाया था. दरअसल, अमेरिका ने कुद्स फोर्स को 2007 में आतंकवादी घोषित किया था. जो ईरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी के इशारे पर काम करती थी. वहीं अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट के बाहर हवाई हमला किया और इस हमले में ईरानी सैन्य कमांडर और कुद्स फोर्स के चीफ सुलेमानी समेत 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी अमेरिका ने ली और ईरानी संसद ने अमेरिकी सेना को आतंकवादी और पेंटागन को आतंकवादी संगठन घोषित करार दिया था
अबू बकर अल बगदादी
इसी के साथ अमेरिका ने अगला ऑपरेशन अबू बकर अल बगदादी के खिलाफ चलाया था. अमेरिका ने साल 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया था, सीरिया के इदलिब में अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज की कार्रवाई में इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल बगदादी को मार गिराया गया.
अल-जवाहिरी
वहीं अगला ऑपरेशन अल-जवाहिरी के खिलाफ था. वहीं इस ऑपरेशन के तहत अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी पर एक ड्रोन हमला किया गया था. अल-जवाहिरी और ओसामा बिन-लादेन पर आरोप था कि अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों की साजिश रची थी.
अनवर अल-अवलाकी
इसी के साथ साल 2019 अमेरिका ने यमन में ड्रोन हमले में अमेरिकी नागरिक और मुस्लिम मौलवी अनवर अल-अवलाकी को मार गिराया था. अमेरिका ने अवलाकी पर साजिश रचने और आतंकियों की भर्ती का आरोप लगाया था.
ओसामा बिन-लादेन
2020 में अमेरिकी स्पेशल फोर्सेस ने पाकिस्तान के ऐब्टाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. ओसामा अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों का मास्टर माइंड था.
मैहर अल-अगल
जुलाई 2022 में अमेरिकी सेना ने ऐलान किया कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी मैहर अल-अगल को ड्रोन हमले में मार गिराया गया. अमेरिका का आरोप था कि अगल इराक और सीरिया के बाहर आईएसआईएस नेटवर्क बनाने के लिए काम करता था.
हमजा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को भी अमेरिकी सेना ने सितंबर 2019 में आतंकवाद विरोधी अभियान में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास मार गिराया था.
अबू इब्राहिम अल-हाशमी अल-कुरैशी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले साल फरवीर में ऐलान किया था कि अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेस ने सीरिया में आतंकी विरोधी अभियान के तहत IS कमांडर अबू इब्राहिम अल-हाशमी को मार गिराया है. कुरैशी ने अमेरिकी फोर्स से गिरने के बाद खुद को बम से उड़ा लिया था.
Also Read- कनाडा से संबंध खराब होने से भारत को क्या है नफा-नुकसान, जानिए.