नामुमकिन को करके दिखाया मुमकिन, करोड़ो पैसे खर्च करके बिजनेसमैन बना जवान

By Reeta Tiwari | Posted on 3rd Feb 2023 | रोचक किस्से
brian johnson

जानिए कैसे इस बिजनेसमैन ने घटाई अपनी उम्र

बीतते वक़्त के साथ हर शख्स की उम्र बढती है और वो बच्चे से जवान और जवान होने के बाद बुढ़ापे की और बढता है. हर शख्स चाहता है कि वो जवान रहे लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है पर आपके पास पैसा हो तो आज के युग में क्या नहीं हो सकता है. वहीँ नामुमकिन को एक शख्स ने मुमकिन कर दिखाया है और इस शख्स का नाम है ब्रायन जॉनसन 

Also Read- 6 महीने जेल और 18 साल तक एअरपोर्ट में कैद रहा ये शख्स, वहीं पर ली आखिरी साँस.

ब्रायन जॉनसन ने घटाई अपनी उम्र  

बायोटेक फर्म के फाउंडर और सीईओ ब्रायन जॉनसन (Brian Johnson) ने 16 करोड़ खर्च कर अपनी उम्र कम कर दी है. कैलिफोर्निया (California) के रहने वाले ब्रायन जॉनसन एक बायोटेक कंपनी कार्नेल्को (cornelco) के मालिक हैं. वही उनकी फर्म ‘ब्लूप्रिंट’ (blueprint) नाम से एक प्रोजेक्ट भी चला रही है. जिसका मकसद इंसानों के epigentic constitution में बदलाव करना है, जिसके लिए जॉनसन भी ट्रायल्स का हिस्सा बने हैं. ब्लूप्रिंट एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके जरिये  जजॉनसन के शरीर के अंगों की उम्र बढ़ाने की बजाय घटाना शुरू किया गया है और इस ट्रायल के दौरान वो जवान हो गये हैं


ऐसे हुई ब्रायन की उम्र कम

रिपोर्ट के अनुसार, कई सालों के ट्रायल के बाद जॉनसन ने दावा किया कि उनकी एपिजेनेटिक उम्र 7 महीने में 5.1 साल कम हो गई है. वहीं जवान बने रहने के लिए ब्रायन जॉनसन 30 मेडिकल प्रोफेशनल की एक टीम काम कर रही है और इस टीम को  फिजीशियन ओलिवर जोलमैन लीड कर रहे हैं जो एक मेडिसिन स्पेशलिस्ट (medicine specialist) है, वहीं ओलिवर जोलमैन (oliver jolman) ने ये दावा किया है कि वो  जॉनसन के अंगों की उम्र को बढ़ाने से रोक देंगे.


इसी के साथ खुद को जवान रखने के लिए जॉनसन  एक Daily Diet फॉलो कर रहे हैं. वहीं ब्रायन जॉनसन ने इसके लिए 2 मिलियन डॉलर खर्च कर रहे हैं.

फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की बढ़ी ताकत

वहीं बिजनेसमैन ने दावा किया है कि मेडिकल एक्सपेरिमेंट में उन्होंने फिजिकल स्टैमिना और फेफड़ों की ताकत एक 18 साल के व्यक्ति जैसी बना ली है. वहीं अब उनका दिल 45 साल की उम्र में भी एक सेहतमंद 37 साल के आदमी जैसा है. यही नहीं जॉनसन का यह भी कहना है कि उन्होने अपनी त्वचा को 28 साल के व्यक्ति जैसा बना लिया है.

Also Read-‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम हुआ बजट का सबसे लम्बा भाषण”, इससे पहले मोराजी देसाई ने पेश किए सबसे ज्यादा बार बजट,.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.