महाशिवरात्रि पर अपनों को इस तरह दें पर्व की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व और प्रमुख त्यौहार है. इस बार महाशिवरात्रि कल यानी 18 फरवरी को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि का पर्व बहुत भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. वहीं इस मौके पर दोस्तों और खास लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी जाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ कोट्स शेयर कर रहे हैं जिसके जरिए आप अपने मित्रो को शुभकामनाएं दें सकते हैं.
Also Read- महाशिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं ये 7 खास भोग, बरसेगी भोलेनाथ की कृपा.
1. भगवान शिव की प्रार्थना करें और सुखी जीवन के लिए उनका आशीर्वाद लें.
मन्दाकिनी सलिलचन्दन चर्चिताय, नन्दीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय ।
मन्दारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय,तस्मै म काराय नमः शिवाय ॥२॥
इसका अर्थ है गङ्गाजल और चन्दन से जिनकी अर्चना हुई है, मन्दार-पुष्प तथा अन्य पुष्पों से जिनकी भलिभाँति पूजा हुई है। नन्दी के अधिपति, शिवगणों के स्वामी महेश्वर म कारस्वरूप शिव को नमस्कार है
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
इस मंत्र का मतलब है कि हम भगवान शिव की पूजा करते हैं, जिनके तीन नेत्र हैं, जो हर श्वास में जीवन शक्ति का संचार करते हैं और पूरे जगत का पालन-पोषण करते हैं।
कलौकलिमल ध्वंयस सर्वपाप हरं शिवम् । येर्चयन्ति नरा नित्यं तेपिवन्द्या यथा शिवम् ॥
इसका अर्थ है कलयुग में केवल शिवजी की पूजा फल देने वाली है।
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय । नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय ॥१॥
जिसका अर्थ है जिनके कण्ठ में सर्पों का हार है, जिनके तीन नेत्र हैं, भस्म ही जिनका अंगराग है और दिशाएँ ही जिनका वस्त्र हैं अर्थात् जो दिगम्बर (निर्वस्त्र) हैं ऐसे शुद्ध अविनाशी महेश्वर न कारस्वरूप शिव को नमस्कार है.
Also Read- 18 या 19 फरवरी, कब है महाशिवरात्रि, जानिये शुभमुहूर्त और पूजन विधि.