Guruji Maharaj Full Story in Hindi – ‘जय गुरु जी’ ये तीन शब्द कई लोगों के गाड़ियों में लिखे हुए नजर आये और इन लाइन के बारे में जब लोगों से पूछा गया कि इस नाम के कौन से गुरु जी हैं तो जवाब मिला कि ये छतरपुर वाले गुरूजी हैं और आज जो भी अच्छा समय वो जी रहे हैं ये सब गुरु जी की कृपा है. गुरु जी के लाखों की संख्या में भक्त है और कहा जाता है कि गुरु जी शिव के अवतार हैं. वहीँ इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन छतरपुर वाले गुरूजी वाले के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- स्वामी प्रेमानंद महाराज जी की दिनचर्या कैसी है?.
1954 में हुआ था गुरु जी का जन्म
जानकारी के अनुसार, जिन गुरूजी की हम बात कर रहे हैं उन गुरू जी का जन्म 7 जुलाई 1954 को (Guruji Maharaj Date of Birth) पंजाब के मलेरकोटला जिले के डूगरी गांव (Guruji Maharaj Birth Place) में हुआ था और बचपन से ही गुरू जी ने ध्यान, साधना और आध्यात्म में मन लगाया. और इस वजह से लोग उन्हें अपना गुरु मानने लगे और कहा जाता है कि जो भी गुरु जी की शरण में गया है उनका सभी काम पूरा हो जाता.
गुरुजी ने कब ली थी समाधि
गुरु जी ने साल 2007 में 31 मई को समाधि (Guruji Samadhi Date) ले ली लेकिन उन्होंने किसी को भी अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं किया. गुरु जी का खेना था कि दिव्यशक्ति का कोई उत्तराधिकारी नहीं होता और वो अपने भक्तों से सदैव जुड़े रहते हैं और अब वे दिव्य रूप में सभी भक्तों के साथ जुड़े हुए हैं और इसबात का अंदाजा उनके आश्रम में आये भक्तों की भीड़ से लगाया जा सकता है.
गुरुजी का आश्रम कहां है – Why Guruji Maharaj is so Famous
गुरूजी के दर्शन उनके आश्रम जो कि दिल्ली के छतरपुर इलाके में हैं वहां किए जा सकते हैं और उनके समाधिस्थल के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्य में लोग यहाँ आते हैं. गुरु जी के आश्रम में शिवलिंग बना है जो इस आश्रम का प्रतीक है. इस आश्रम में रोजाना हजारों भक्त पहुंचते हैं और ये भक्त कहते हैं कि गुरूजी के आश्रम आने और गुरु जी का नाम लेने से उनके आधे से ज्यादा दुःख कम हो जाते हैं. वहीं गुरु जी शिव अवतार भी कहा जाता है.
गुरुजी को क्यों कहा जाता है शिवजी का अवतार
गुरु जी शिव अवतार भी कहा जाता है और इस वजह से उनके आश्रम में बड़ा-सा शिवलिंग भी है. वहीं कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से गुरु जी का ध्यान करता और उनक नाम जपता है गुरु जी उनकी हमेशा मदद करते हैं. वहीं गुरु जी के भक्त जहाँ मंदिर उनका आश्रम जाकर उनके दर्शन करते हैं तो वहीं लोग उनके नाम से घर में सत्संग करते हैं.
गुरु जी सत्संग में देते हैं दर्शन – Guruji Maharaj Satsang
Guruji Maharaj Full Story – गुरु के नाम से किये जाने वाले सत्संग को लेकर मान्यता है कि जिस घर में या जहाँ पर भी गुरु जी के नाम का सत्संग होता है वहीँ पर खुद गुरु जी दर्शन देने आते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं और इस बात का प्रमाण तब मिलता है जब वहां पर ॐ लिखा हुआ नजर आता है. वहीं कहा ये भी जाता है कि उनकी तस्वीर और उनके पद चिन्हों की फोटो में भी ये ॐ शब्द लिखा हुआ नजर आता है.
Also Read- धनवान और सुखी जीवन चाहते हैं तो प्रेमानंद जी महाराज के बताए ये 2 उपाय जरुर अपनाएं.