हम सबको अपना घर सजाना अच्छा लगता है. इसीलिए कई बार हम घर को सजाने के लिए शीशें की चीजों का प्रयोग करते है. क्यों कि शीशे से बनी चीजों से घर सुंदर लगता है. लेकिन कई बार वह चीजों जाने अनजाने टूट जाती है. और हम उन चीजों को घर से बहार नहीं फैंकते है. लेकिन हमे ऐसा नहीं करना चाहिए. शीशे की कोई भी चीज़ अगर टूट जाये तो उसे तुरंत घर से बहार फैंक देना चाहिए. बहुत लोगो का मानना है कि शीशे का टूटना अशुभ होता ही लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार शीशा टूटना शुभ होता है. लेकिन टूटे शीशे को घर रखना अशुभ होता है. इस लेख से हम आपको बताएंगे की शीशा टूटना कब शुभ होता है और कब अशुभ…
और पढ़ें : घर के मंदिर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए
घर में टुटा हुआ शीशा क्यों नहीं रखते
वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटे शीशे को घर में नहीं रखना चाहिए. क्यों कि शीशा नकारात्मक उर्जा को खींचता है, अपने में समा लेता है. और जब शीशा टूट जाता है, तो वो नकारात्मक उर्जा हमारे घर में फ़ैल जाती है. इस लिए शीशे को टूटते है घर से बहार फैंक देना चाहिए.
शीशे का टूटना शुभ या अशुभ
- शीशे में नकारत्मक उर्जा वास करती है जो घर में रह रहे हर व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती है, इसीलिए टुटा शीशी घर में रखना अशुभ होता है.
- बेडरूम का शीशा टूटना शुभ माना जाता है क्यों कि जिस शीशे में हम अपनी छवि निहारते है, वह शीशा हमारे ऊपर आने वाली समस्या को अपने ऊपर ले लेता है.
- घर की खिड़की का शीशा टूटना अशुभ माना जाता है. क्यों कि इस बात से यह संकेत लगाया जाता है कि शीशा जब टूटता है जब हमरे घे में कोई मुसीबत आने वाली हो.
- शीशा अगर घर में वास्तु के अनुसार लगा हो तो शीशा घर में सुख शांति बढ़ाने का काम करता है.
- बस्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशा उतर या पूरब दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में शीशा लगाना शुभ माना जाता है.
- घर में कभी भी शीशा धुंधला नहीं होना चाहिए, धुंधला शीशा देखने से घर में नकारात्मक उर्जा का वास होता है. इसे अपनी छवि खराब होती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हमेशा टुटा हुआ शीशा ही लगाना चाहिए. यह शुभ माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दीवारों पर सिष आमने सामने नहीं लगाना चाहिए, इससे क्लेश बढ़ता है.
और पढ़ें : गृहस्थी में कैसे करें विधिवत पूजा ? इन बातों का रखें खास ध्यान