Why do Premanand ji Maharaj making videos – वृंदावन वाले स्वामी प्रेमानंद जी महाराज जो राधा रानी के परम भक्त हैं और हर समय उनके जुबान पर राधा रानी का नाम होता है. स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की वीडियो सोशल मीडिया पर मंडराती रहती है. देश विदेश में महाराज जी के काफी भक्त हैं. उनके कई वीडियो हैं जिनमें सुबह के समय वृंदावन की परिक्रमा कर रहे हैं, सत्संग कर रहे हैं, साथ ही भक्तो से भी मिल रहे हैं. प्रेमानंद जी महाराज की वीडियो को हर रोज करोड़ों लोग देखते हैं, उनके बताए रास्ते पर चलते हैं. उनके फॉलोवर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वह सोशल मीडिया पर वीडियो क्यों अपलोड करते हैं, इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं. अक्सर ये सवाल पूछे भी जाते हैं तो चलिए आज इसका कारण भी जान लेते हैं. स्वयं महाराज जी ने वीडियो अपलोड करने के पीछे की कहानी बताई है.
Also Read- प्रेमानंद जी महाराज के ये 10 अनमोल वचन आपकी जिंदगी बदल देंगे
महाराज जी ने सुनाया वीडियो बनाने का किस्सा
परम पूज्य प्रेमानंद महाराज जी जहाँ राधा रानी को अपनी ईष्ट मानते हैं और सत्संग करते हैं. तो वहीं उनके सत्संग के सारे विडियो हैं और इन विडियो को बनाने की शुरुआत को लेकर परम पूज्य प्रेमानंद महाराज जी ने कहानी सुनाई. प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि एक उनके भक्त थे और वो उनके सत्संग सुनते थे वहीँ इस सत्संग के दौरान वो महाराज की बातें याद रहे इसलिए वो महराज जी की बातों को लिख देते थे जिसको लेकर महाराज ने उन्हें इन बातों को दिमाग रखने को कहा और लिखने के लिए मना कर दिया.
जिसके बाद इस भक्त ने एक कैमरा वाले पेन से महाराज जी विडियो रिकॉर्ड की और इस बार में महाराज जी को पता चला जिसके बाद महाराज जी (Why do Premanand ji Maharaj making videos) ने भक्त इस पेन के बारे में पूछा और भक्त ने बताया वो आपकी विडियो रिकॉर्ड करत आहें क्योंकि आपने लिखने के लिए मना कर दिया और इस वजह से जो भी आपकी बातें हैं वो उनके दिमाग में नहीं है और इस वजह से उनसे विडियो रिकॉर्ड करी ताकि वो बार बार इन विडियो को सुन पाए और ऐसा करने से उन्हें बहुत लाभ मिला है.
इस वजह से बनाई जाती है वीडियो
वहीँ महाराज जी ने बताया कि इसी वजह से ये कैमरे लगे है जिसके माध्यम से आप कभी भी किसी भी वक़्त बातों को सुन सकते हैं. वहीँ महाराज जी ने कहा ये विडियो बनाने का कारन यही है कि देश-विदेह्स में कही भी हो आप इन विडियो को सुन सकें.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो ये पढ़ें