जब भी कोई मंगल कार्य होता है तब सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है क्योंकि गणेश जी की पूजा के बिना किसी भी देवी-देवता का आगमन नहीं होता और ये ही वजह है कि हर मांगलिक काम और पूजा से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. जहाँ गणेश भगवान को सबसे पहले पूजा जाता तो वहीं गणेश भगवान को सपने में देखना भी का देखना भी शुभ माना जाता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि गणेश भगवान को सपने में देखना कैसा होता है.
Also Read- सपने में काला शिवलिंग आए नजर तो ये है शुभ संकेत.
सपने में गणेश जी को देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सपने में गणेश भगवान नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी सारी परेशानियां अब खत्म होने वाली हैं और खुशियों का आगमन आपके ज़िन्दगी में होने वाला है या फिर घर में कोई मांगलिक या धार्मिक कार्य होने वाला है.
बरसने वाली है बाप्पा की कृपा
इसी के साथ सपने में श्री गणेश के दर्शन होने का मतलब है कि आप पर गणेश जी की कृपा बरसने वाली है साथ ही ये इस बात का सन्देश भी है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. इसी के साथ सपने में गणपति जी का नजर आना के मतलब है कि बाप्पा के आशीर्वाद से आपकी तरक्की के रास्ते खुलने वाले हैं और अब आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होगा.
यात्रा का जाने का मिलता है सन्देश
स्वप्न शास्त्र अनुसार, भगवान गणेश आपको सवारी करते हुए नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. वहीं सपने में खुद को गणेश जी की पूजा करते हुए देखते हैं, तो बेहद शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं. साथ ही आपको विघ्नहर्ता श्री गणेश का आशीर्वाद मिलने वाला है.
विसर्जन देखना नही है शुभ सन्देश
वहीं स्वप्न शास्त्र अनुसार, यदि आप सपने में खुद को गणेश जी का विसर्जन करते हुए देखते हैं, तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता है. इसका मतलब है ये कि आप पर कोई परेशानी आने वाली है साथ ही आपको कोई आर्थिक नुकसान हो सकता है.
किसी से न करें गणेश जी के सपने का जिक्र
वहीं श्री गणेश को देखें जाने का सपना ब्रह्म मुहूर्त में आता है तो इस सपने का फल भी शीघ्र प्राप्त होता है. वहीं इस सपने को किसी से साझा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उनका शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. अगर सपने में गणेश भगवान के दर्शन होते हैं तो इस बात का जिक्र किसी से ना करें वरना आप शुभ परिणाम से वंचित रह जाएंगे.
Also Read- घर के मंदिर में कौन कौन से और किस तरह की मूर्ति रखनी चाहिए?.