Sweeping in the evening: हमे घर में हमेशा सफाई रखनी चाहिए. तभी घर का माहौल सकारात्मक रहता है. घर में हमे रोज झाड़ू पोंचा लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू का सम्बंध धन की लक्ष्मी से लगाया जाता है. झाड़ू से सम्बंधित अगर कोई गलती होती है तो उस घर से लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती है. उस घर में कंगाली आ जाती है. हमारे जीवन की छोटी छोटी आदतों से हमारे वास्तु पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. अगर हम वास्तु के अनुसार करेंगे काम करेंगे तो हमारे वास्तु दोष कम हो जाएंगे, उसके साथ ही अगर हम वास्तु के अनुसार काम नहीं करेंगे तो वास्तु दोष और अधिक खराब हो जाएंगे. वास्तु के अनुसार शाम को घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसे ही हमारे शास्त्रों में झाड़ू को लेकर काफी नियम है. आईये आज इस लेख से हम आपको बताते है.
और पढ़ें : घर के मंदिर में कौन कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए
शाम को झाड़ू लगाने से क्या होता है
Sweeping in the evening: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में झाड़ू लगाने का सबसे अच्छा समय दिन के चार पहरों को समय होता है, इस समय घर में झाड़ू लगने से घर में लक्ष्मी माता का वास होता ही घर में धन का लाभ होता है. घर में सुख शांति बनी रहती है. वही इसके विपरीत वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर हम घर में रात में झाड़ू लगते है तो इससे लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती है. रात में झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है. जिससे आपके घर से सुख शांति जा सकती है. घर में कंगाली और द्रिरता आ सकती है.झाड़ू से सम्बंधित अगर कोई गलती होती है तो उस घर से लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती है. उस घर में कंगाली आ जाती है. हमारे जीवन की छोटी छोटी आदतों से हमारे वास्तु पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है.
झंडू सम्बंधी वास्तु नियम
- घर में झाड़ू कभी भी खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. झाड़ू को हमेशा छुपा कर रखना चाहिए, जिससे झाड़ू किसी बहार के इंसान को न दिखे.
- घर में कभी भी झाड़ू मंदिर, तिजोरी या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए, इससे घर में धन की हानि होती है.
- घर से जब कोई व्यक्ति बहार जाता है तो उसी समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, उस जाते हुए इंसान की असफलता का संकेत माना जाता है.
- घर के झाड़ू को कभी भी पैर नहीं लगाना चाहिए, इससे लक्ष्मी माता नाराज़ हो जाती है.
- झाड़ू से कभी भी किसी जानवर को नहीं मरना चाहिए, इसे आप पाप के भागी बनते है.
और पढ़ें : गृहस्थी में कैसे करें विधिवत पूजा ? इन बातों का रखें खास ध्यान