होलिका दहन की बची हुई राख का इस्तेमाल करने से जीवन होगा सुखमय
देश में 8 मार्च का होली (Holi 2023) का त्यौहार मनाया जायेगा और इससे पहले 7 मार्च को होलिका (Holika dahan) का दहन होगा. होलिका दहन वाले दिन सुबह से लेकर दिन तक जगह-जगह पर बनाई गयी होलिका की पूजा होती है और उसके बाद शाम को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के बाद से ही रंग वाली होली का शुभारंभ हो जायेगा. वहीं कहा जाता है होलिका दहन (holika dahan ash) के बाद राख बचती है उसको घर लाना बेहद लाभकारी है. इस राख का इस्तेमाल करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति के जीवन में शांति बनी रहती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि होलिका दहन के बाद बची हुई राख का किस तरह इस्तेमाल करके अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं.
क्या है होलिका दहन की राख का महत्व
वास्तु के अनुसार, होलिका दहन की राख का इस्तेमाल करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जब होलिका देहन की आग जब ठंडी पड़ जाती है और तो उससे बनी राख को घर में लाकर कुछ उपाय किए जाते हैं. घर में पैसों की तंगी को दूर करने के लिए और बरकत बढ़ाने के लिए होली की राख के उपायों को बड़ा असरदार माना जाता है। वहीं कहा जाता है कि इस राख का इस्तेमाल करने से सभी प्रकार के दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं और घर में लक्ष्म-जी का वास होता है.
होलिका दहन की राख का यूं करे इस्तेमाल
होली की राख को एक लाल कपड़े में बांधकर और उसके साथ 7 सफेद कौड़ियां लेकर अपने घर की तिजोरी या फिर धन के स्थान में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं। वहीं शनि दोष से बचने के लिए होली की राख का उपाय का काफी महत्व है. शनि दोष से बचने के लिए आपको होलिका की राख को जल में मिलाकर हर सोमवार शिवलिंग पर अर्पित करें। कम से कम 7 सोमवार तक ये उपाय करें। ऐसा करने से आपके ऊपर से शनि के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं। ऐसा करने से आपको आरोग्य की प्राप्ति होती है। करियर और व्यापार में आ रही समस्याएं दूर होती हैं।
वास्तु दोष और नेगेटिविटी को होगी दूर
घर से हर प्रकार के वास्तु दोष को दूर करने और नेगेटिविटी को दूर करने के लिए होली की राख का यह उपाय बेहद असरदार है। होलिका की अग्नि शांत हो जाने के बाद होलिका की राख को रंग खेलने से पहले अपने घर ले आएं और घर के कोने-काने में इसे छिड़क दें। ऐसा करने से आपके घर से हर प्रकार की नेगेटिविटी और वास्तु दोष समाप्त होते हैं।
दुःख दर्द भी होगे दूर
कहा जाता है कि होलिका की राख में रखे गए गोबर के कंडे का आधा जाला हुआ घर लाने से उसके उपर पानी गरम करके उसे शरीर पर लगाने और झिडकने से सभी प्रकार के दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं.