अपने सत्संग के जरिए लाखों लोगों को ज़िन्दगी जीने का खास सन्देश देने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी राधा रानी के परम भक्त हैं. श्री प्रेमानंद महाराज को किडनी की समस्या है लेकिन इसके बावजूद वो सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा करते हैं साथ ही बांके बिहारी जी, राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा और सत्संग भी करते है. इन्ही सत्संग के जरिये श्री प्रेमानंद महाराज जी लाखों लोगों को ज़िन्दगी जीने का खास सन्देश देते हैं. इसी बीच श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया है कि क्या करने से भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: महाराज जी का दिव्य भोजन क्या है?.
इस कार्य को करने से होंगे भगवान प्रसन्न
श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि भगवान को प्रसन्न करने से सभी प्रकार की सिद्धि, वस्तु और पद आपको मिल सकता है. वहीं श्री प्रेमानंद महाराज जी ने ये भी बताया कि भगवन को प्रसन्न करने के लिए रोज प्रभु श्री के चरणामृत का सेवन करें. चरणामृत का सेवन करने वाले की कभी अकाल मृत्यु नहीं हो सकती है उसे कोई रोग घायल नहीं कर सकता इसी के साथ श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि चरणामृत के सेवन से और प्रभु नाम जप और कीर्तन से भगवान को प्रसन्न किया जा सकता है.
महाराज जी ने बताया कैसे प्राप्त होंगी सिद्धियां
इससे पहले श्री प्रेमानंद महाराज जी ने सिद्धियां कैसे प्राप्त होंगी इस बात की जानकारी दी थी. श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया था कि जो सम्पूर्ण रूप से जप करता है उसे सिद्धियां प्राप्त होने लगती है. श्री प्रेमानंद महाराज जी ने यह भी बताया कि कई सिद्धियां हैं जो भगवन के चरणों में होती है और जप करने से ये सिद्धियां भक्त के सेवा में आने लगती है. इसी के साथ वृन्दावन के श्री प्रेमानंद महाराज जी ने अपने सत्संग के दौरान कई सारी सिद्धियां के बारे में बताया है और ये भी बताया कि इन सिद्धियां को भगवन का जप करके ही प्राप्त किया जा सकता है.
देश-विदेश से वृंदावन आते हैं लोग
महाराज प्रेमानंद जी के भक्त देश-विदेश में हैं और ये लोग महाराज जी के दर्शन करने के लिए वृंदावन आते है और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं. वहीं अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपनी बेटी और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ यहां आ चुके है और श्री प्रेमानंद महाराज जी का आशीर्वाद ले चुके हैं. इसी के साथ भारतीय गायक और संगीतकार बी प्राक भी श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाक़ात की और श्री प्रेमानंद महाराज जी के समक्ष राधा रानी के नाम के भजन गाये.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: सिद्धियां प्राप्त करनी हैं तो महाराज जी की ये बातें सुनें.