प्रेमानंद बाबा के सत्संग – अपने सत्संग के जरिये ज़िन्दगी जीने का खास सन्देश देने वाले राधा रानी के परम भक्त श्री प्रेमानंद महाराज जी के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है. श्री प्रेमानंद महाराज जी जहाँ सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा करते हैं साथ ही बांके बिहारी जी और राधा वल्लब के दर्शन और परिक्रमा करते हैं तो वहीं सत्संग भी करते है और इन्ही सत्संग के जरिये श्री प्रेमानंद महाराज जी लाखों लोगों को ज़िन्दगी जीने का खास सन्देश देते हैं. वहीं इस बीच श्री प्रेमानंद महाराज जी ने जीवन बदलने के लिए 4 चीजे बताई है.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: ये उपाय अपनाइए, खत्म हो जाएंगे सारे ऋण.
महाराज ने बताए जीवन बदलने के 4 आधार
राधा रानी का नाम जपने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी ने जीवन बदलने को लेकर कहा है कि जीवन बदलने के लिए सबसे पहला आधार सत्संग है और इस आधार के जरिये हम जीवन को बदल सकते हैं. वहीं श्री प्रेमानंद महाराज जी ने ये भी बताया कि सत्संग के जरिये प्यास जागती है ईश्वर को पाने की और ईश्वर का जप करने से मन ने अन्दर की नेगेटिव चीजें बाहर निकल जाती है और धीरे-धीरे इस बात पर विश्वास होता हैं कि सत्संग और भजन ही ज़िन्दगी जीने का आधार है.
दूसरा आधार भक्त प्रियता है. श्री प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं हृदय की नजदीकी सबसे बड़ी नजदीकी होती है और हृदय की नजदीकी है. अगर शरीर की नजदीकी है हृदय की नहीं तो आप हम से सबसे दूर हैं.और भक्त इसी आधार के जरिये मन पर पा सकता है.
तीसरा आधार गुरुदेव (प्रेमानंद बाबा के सत्संग) का वर्णन है और इस आधार में आप गुरु चुने, गुरु के बिना आप कोई भी मंजिल नहीं पा सकते हैं चौथा आधार गुरुदेव के द्वारा दिया गया ज्ञान है और इसी ज्ञान के जरिए जीवन को बदला जा सकता है.
वृन्दावन में रहते हैं श्री प्रेमानंद महाराज जी
हर समय रानी का नाम जपने वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी वृन्दावन में रहते हैं और देश विदेश में में प्रसिद्ध हैं. महाराज जी राधा रानी के नाम का सत्संग करते हैं और कहा जाता है कि जो भी श्री प्रेमानंद महाराज जी का सत्संग मन लगाकर सुनता उसे राधा-रानी के दर्शन जरुर होता है. श्री प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी आये थे. इसके बाद भारतीय गायक और संगीतकार बी प्राक भी श्री प्रेमानंद महाराज जी से मुलाक़ात की और श्री प्रेमानंद महाराज जी के समक्ष राधा रानी के नाम के भजन गाये.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: सिद्धियां प्राप्त करनी हैं तो महाराज जी की ये बातें सुनें.