हम सब सोते समय सपने देखते है, यह सपने काफी अजीबो गरीब होते है. कुछ सपने डरावने होते है जो हमे डरा देते है, तो कुछ सपने भावुक होते है. हम सभी को कुछ सपने सुबह तक याद रहते है तो कुछ सपने हम भूल जाते है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में हमारे द्वारा देखी गई, हर चीज़ हर घटना का कुछ मतलब होता है. जिसका सीधा सम्बंध हमारे जीवन के भूतकाल, वर्तमान और भविष्य से है. हमारे सपनों का मतलब सपने के समय से भी बदल जाता है. सपनो का अर्थ शुभ-अशुभ से भी लगाया जाता है. हम सब जानते है कि सपने के उपर किसी का भी ज़ोर नहीं चलता है. कुछ लोगो का मानना है कि सपनों में कोई चीज़ ज्यादा दिखती है तो किसी दोष से दिखती है जैसे ज्योतिष ने अनुसार अगर सपने में किसीको बहुत ज्यादा सांप दीखते है तो उस इंसान के ऊपर सर्प दोष है. लेकिन स्वप्न शस्त्र के अनुसार सपनो का सम्बंध हमारे जीवन से है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बताएंगे कि सपने में आभूषण दिखने का क्या मतलब होता है? स्वप्न शास्त्र में सपने में आभूषण दिखने का संबंध हमारे जीवन से कैसे है?
और पढ़ें : सपने में सांप को भागते हुए देखने का क्या होता है असली मतलब ? यहां जानिए
सपने में आभूषण देखना
हम आपको बता दे कि सपने में आभूषण देखना का मतलब दो तीन तरफ से लगाया जा सकता है. एक तो यह कि सपने मे अगर जमीन पर आभूषण गिरा हुआ दिखाई देखता है तो यह एक अशुभ संकेत होता है, इसका अर्थ लगाया जाता है कि आप कर्जे में डूबने वाले है आपका धन आपके हाथो से जाने वाला है. आपके घर में आर्थिक तंगी का संकेत मानते है.
इसके साथ ही अगर आप चांदी के गहनों को सोने में बदलते हुए देखते है तो आप समझ जाईये कि आपका नौकरी में प्रमोशन होने वाला है, या आपकी नौकरी लगने वाली है. हम आपको बता दे कि यह एक शुभ संकेत माना जाता है. कहते है कि सोना तो खो जाना भी बुरा होता है तो पाना भी बुरा होता है लेकिन सोना सपन एमे देखना काफी अच्छा माना जाता है.
सपने में आभूषण स्वयं पहनना
हम आपको बता दे की सपने में खुद को सोने के आभूषण पहने देखना अच्छा नहीं माना जाता. यह एक अशुभ संकेत है. इसका मतलब होता है कि आपके किसी करीबी की सेहत खराब होने वाली है. आपके परिवार में भी कोई बीमार हो सकता है. हम आपको बता दे कि सपने में स्वयं आभूषण पहने देखना या आभूषण को उतारना दोनों ही अशुभ माने जाते है.
और पढ़ें : सपने में भैंस का झुंड देखने का क्या होता है सही मतलब ? यहां जानिए