सोते समय हम सब सपने देखते है. कुछ सपने अच्छे होते है, कुछ सपने डरावने होते है, जिनसे हम सपने में डर जाते है. ऐसे ही कुछ सपने हमे याद रह जाते है तो कुछ सपने हम भूल जाते है. हम सब जानते है कि सपनो पर किसी का जोर नहीं चलता. लेकिन हम आपको बता दे कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार देख गए हर सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है. सोते समय देखे गए सपनों का मतलब शुभ अशुभ से भी लगाया जाता है. कुछ सपने शुभ मने जाते है तो कुछ सपने अशुभ माने जाते है. हमारे सपनो में दिखने वाली हर घटना या चीजों का हमारे जीवन के वर्तमान, भूतकाल या भविष्य की घटना से सम्बंध होता है. कहते है कि सपने में जो भी चीजें दिखती है उनका हमारे जीवन पर हमारे भविष्य की घटना पर उनका प्रभाव पड़ेगा.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे कि सपने में सांप देखने का क्या मतलब होता है और अगर सपने में सांप भाग रहा है तो उसका की मतलब होता है. यह कैसे हमारे जीवन से सम्बंधित है ?
और पढ़ें : सपने में भैंस का झुंड देखने का क्या होता है सही मतलब ? यहां जानिए
सपने में सांप को भागते हुए देखना
हम आपको बता कि जयोतिशास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में स्वपन दोष होता है उनके सपने में ज्यादा सांप आते है, रहू केतु की दशा भी खराब होने से सपने में ज्यादा सांप आते है. हमारे सपनो में देखी गई हर चीज़ का संबंध हमारे जीवन से होता है अगर हम हमारे सपने में सांप को भागते हुए देखते है तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है के आपने जीवन से मुश्किल वक्त जाने वाला है. बीमार हो तो बीमारी ठीक होने वाली है. या सपने में सांप को भागते देखने का अर्थ है कि आपके घर में कुछ लाभ जरुर होगा.
सपने में सांप को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर हम सपने में सांप को भागते हुए देखते है तो यह एक शुभ संकेत है. लेकिन वहीं हम अगर सांप को कांटे हुए देखते है तो यह अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है कि आपके जीवन में कुछ मुश्किलें आने वाली है. सपने में सांप को हम जब देखते है तो हम डर जाते है. जिसका मतलब है कि सपने सांप का आना अच्छे सपनो में नहीं गिना जाता है. हमारे सपनो का अर्थ, हमारे सपनों के समय से भी बदलता है. जैसे कहते है कि सुबह सुबह देखा गया सपना सच होता है. हमारे द्वारा देखे गए सपनों पर हमारा कोई जोर नहीं होता है. इसीलिए हम सपनो में अजीबो गरीब चीज़े देखते है.
और पढ़ें : सपने में छिपकली को भगाने का क्या होता है असली मतलब ? यहां जानिए