Premanand Ji Maharaj ke Satsang – राधा रानी के परम भक्तों में से एक महाराज प्रेमानंद जी जो पीले वस्त्र धारण करके सत्संग करते हैं और अपने सत्संग के जरिए लोगों को कई सारी प्रेरणादायक बातें बताते हैं. कहा जाता है कि अगर महाराज प्रेमानंद जी का सत्संग जो ध्यान से मन लगाकर सुनता है उसे राधा रानी दर्शन देती है. वहीं इस बीच अपने सत्संग के जरिए प्रेमानंद महाराज जी ने एक खास प्रेरणादायक बात बताई है और ये बात नौकरी,व्यापार करने वाले लोगो के लिए हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको प्रेमानंद महाराज जी द्वारा नौकरी,व्यापार करने वाले लोगों के लिए बताई गयी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- संन्यास लेने के बाद प्रेमानंद जी बन गए भक्त, जानिए कौन हैं महाराज के भगवान.
व्यापार करने वाले लोग इस तरह करें पूजा
व्यापार करने वाले लोगो को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि भगवान सभी सब रूपों में मैं हूँ और मैं ही सब रूपों में प्रकट हुआ हूँ मैंने ही प्रकट करने वाला हूँ और तुमने को बंधन प्रकट किया है वो मैं भोग रहा है और इसे भाव को मिटाओ और इस भाव को पूजा करके ही मिटाओ. मतलब जो भी काम कर रहे हो उस काम को पूजा समझ के करो. व्यापार में ये समझों जो भी ग्राहक है वो मेरा भगवान है और व्यापार उसके साथ होगा वो पूजा है.
नौकरी करने वाले कम को समझें पूजा
इसी के साथ प्रेमानंद जी महाराज जी कहते हैं नौकरी करने वाले लोगों के लिए कहते हैं कि जहाँ भी आप काम के लिए जा रहे हाँ उस जगह को मंदिर समझो और काम को अपनी पूजा समझ के करो और भगवान को स्मरण करो. जो भी कम करो पूजा समझ के ही करो.
प्रेमानंद जी देते हैं प्रेरणादायक ज्ञान
आपको बता दें, महाराज प्रेमानंद जी (Premanand ji Maharaj ke Pravachan) के दर्शन करने के लिए उनके भक्त देश-विदेश से वृंदावन आते है और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं. उन्होंने अपना जीवन राधा रानी की भक्ति सेवा के लिए समर्पित कर दिया. वृंदावन वाले श्री प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj ke Satsang) जो पीले वस्त्र धारण करते हैं और श्री प्रेमानंद महाराज जी सत्संग करते हैं और अपने सत्संग के जरिए लोगों को ज़िन्दगी जीने के खास सन्देश देते हैं. महाराज जी कि दोनों किडनी खराब है लेकिन वो भगवान का स्मरण करना नहीं भूलते हैं. वो सुबह 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा उसके बाद संकीर्तन राधा वल्लब और बांके बिहारी जी के दर्शन और परिक्रमा जरुर करते हैं. साथ ही वो सत्संग भी करते हैं.
Also Read- प्रेमानंद जी के प्रवचन: यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो ये पढ़ें.