Method of Khatu Shyam Puja in Hindi – खाटू श्याम जिन्हें भगवान कृष्ण ने कलयुग में अपने नाम से पूजे का वरदान दिया था और कहा था तुम्हारे दर्शन करने से सभी लोगों ने दुःख-दर्द दूर हो जाएंगे. वहीं आज के समय में खाटू श्याम के लाखों-करोड़ो भक्त हैं और ये लोग जब भी खाटू श्याम इन्हें बुलाते हैं तब उनके दर्शन करने चले जाते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी परेशानी की वजह से खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए नहीं जाते हैं लेकिन अब आप घर पर रहकर भी खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं.
Also Read- खाटू श्याम की अर्जी कैसे लगाई जाती है? इन बातों का रखें खास ध्यान.
बाबा खाटू श्याम को मिला था वरदान
बाबा खाटू श्याम को जहाँ उनकी माँ ने कहा था हार का सहारा बनना. तो वहीं श्रीकृष्ण ने बाबा खाटू श्याम को वरदान दिया था कि जैसे-जैसे कालयुग में पाप बढ़ेगा तब तब खाटू श्याम को लेकर आस्था बढ़ती जाएगी और इस कालयुग के समय में लोगों के बीच खाटू श्याम को लेकर इतनी आस्था है कि लोग उन्हें हारे का सहारा, खाटूश्याम हमारा कहते हैं साथ ही कहा जाता है कि बाबा खाटू श्याम का मंदिर में जी भी जाता है उसके सभी दुःख-दर्द हो जाते हैं और उनकी सबही मनोकामना पूरी होती है.
खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर में हैं जहाँ पर बाबा खाटू श्याम के मंदिर में लाखों लोग यहाँ पहुंचते हैं लेकिन कुछ लोग यहाँ नहीं जा पाते हैं. ऐसे में आप घर पर रहकर भी बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर सकते हैं और बाबा खाटू श्याम को खुश कर सकते हैं.
khatu shyam ki puja kaise karen
बाबा खाटू श्याम की घर पर रहकर पूजा करने के लिए आप सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और शुद्ध हो जाए और इसके बाद साफ़ कपड़े पहने. इसके बाद घर में किसी साफ और शांति वाली जगह को चुने और गंगाजल से इस जगह को साफ़ करें. वहीं इस जगह पर बाबा खाटू श्याम को मूर्ति रखकर पूजा करें.
इस जगह पर करें बाबा खाटू श्याम की चौकी स्थापित
Method of Khatu Shyam Puja – बाबा खाटू श्याम की पूजा के लिए आरती की थाली में धूप, फल, फूल, कपूर, अक्षत, कच्चा दूध, गाय का देसी घी आदि रखें. इसके बाद बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाकर साफ़ और नए कपड़े पहनाएं, उसके बाद उनकी प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करें.
गाय के देसी घी का दीया बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा के आगे जलाएं और बाबा खाटू श्याम को मावा पेड़ा, खीर, माखन और हलवे का भोग लगाएं. इसी के साथ बाबा खाटू श्याम की आरती गाते हुए उनका ध्यान करें, इस तरह से बाबा खाटू श्याम जी पूजा घर पर रहकर भी कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद पा सकते हैं.
Also Read- क्या आप जानते हैं कि खाटू श्याम को हारे का सहारा क्यों कहते हैं?.