जानिए घर में छिपकली के शुभ अशुभ परिणाम
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें छिपकली (lizard) से बहुत डर लगता है अगर घर में कही उन्हें छिपकली आ जाती है तो वो उसे भागने में लग जाते हैं. वहीं कई लोग कहते हैं कि छिपकली काफी जहरीली होती है और उसके काटने से व्यक्ति की तुरंत मौत हो जाएगी लेकिन क्या आपको पता है कि घर में छिपकली का होना या नजर आना शुभ संकेत है. वहीँ अगर आपके ऊपर छिपकली गिरती है तो इसको भी सगुन (Sagun) और अपसगुन (apsagun ) के रूप में देखा जाता है.
Also Read- जानिए क्यों 4 मास के लिए निद्रा में होते हैं भगवान विष्णु, नहीं होते कोई भी मंगल कार्य.
छिपकली होती है लक्ष्मी का रूप
शास्त्रों के अनुसार छिपकली लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि उसके आने से वर्षों के लिए वह घर सुख-समृद्धि को प्राप्त कर लेती है। इसी के साथ अगर घर में छिपकली नजर आने पर मंदिर में या भगवान की मूर्ति के पास रखा कंकू-चावल छिपकली पर छिड़क देने से मन की मुराद को पूरी होती है. वहीं ऐसा माना जाता है कि छिपकली एक पूजनीय प्राणी है और इसका पूजन करने से धन संबंधी समस्याओं का अंत हो जाता है।
छिपकली से जुड़ा शगुन अपशगुन
शास्त्रों के मुताबिक, घर के मंदिर में आपको छिपकली दिख जाए तो समझ जाइए कि आपका कोई शुभ कार्य होने वाला है. पूजाघर में छिपकली का दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है और आपका घर खुशियों से भरने वाला है.
वहीं नए घर या दुकान में प्रवेश करने पर वहां कोई छिपकली (Lizard) मरी हुई दिख जाए तो सतर्क हो जाएं. इसका अर्थ होता है कि निकट भविष्य में घर का मुखिया बीमार पड़ने वाला है, जिसका असर परिवार के सब सदस्यों पर होगा. इसी के साथ छिपकली का मिट्टी में लोट-पोट दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता. अगर आप ऐसा कोई मंजर देखें तो नए मकान-दुकान में प्रवेश से पहले वहां पर विधि-विधान से पूजा जरूर करवा लें, जिससे नकारात्मक ऊर्जा का असर काटा जा सके.
वहीं घर या ऑफिस में अगर आप छिपकलियों (Lizard) को आपस में लड़ता खते हैं तो यह अशुभ संकेत है और ये संकेत किसी साथी के साथ झगड़ा होने का है. वहीं ऐसा भी कहा जाता है अगर छिपकली घर में लड़ रही है तो घर में गृह क्लेश होगा.
शरीर पर छिपकली गिरने का शुभ अशुभ संकेत
शरीर पर छिपकली गिरने के कई सारे अर्थ हैं. छिपकली के माथे पर गिरने से संपत्ति मिलने का संकेत मिलता है. वहीं गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश प्राप्ति होना है और दाहिने कान पर छिपकली गिरने से आभूषण की प्राप्ति होगी. वहीं बाएं कान पर छिपकली गिरने का मतलब आयु में वृद्धि होगी.
इसी के साथ नाक पर छिपकली गिरने का मतलब है कि आपका जल्द भाग्योदय होगा. वही बाएं गाल पर छिपकली गिरने का मतलब है कि पुराने मित्र से मुलाकात होगी. वहीं दाहिने गाल पर छिपकली गिरना यानी आपकी उम्र बढ़ेगी. इसी के साथ मुख पर छिपकली गिरने का मतलब अच्छा भोजन मिलेगा और कंठ पर छिपकली गिरने का मतलब शत्रुओं का नाश होगा. वहीं कमर के बीच में अगर छिपकली गिरे तो आर्थिक लाभ होगा और नाभि पर छिपकली गिरने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही मूंछ पर छिपकली गिरने का मतलब सम्मान की प्राप्ति से है. वहीं दाहिनी भुजा पर छिपकली गिरे तो धन लाभ मिलता है. वहीं दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से कपड़े मिलते हैं। इसका मतलब बाईं हथेली पर छिपकली गिरने पर धन की हानि होती है.
वहीं दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने पर विजय की प्राप्ति होती है। बाएं कंधे पर अगर छिपकली गिरे तो नए शत्रु बनते हैं. दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने का मतलब किसी दोस्त से मुलाकात होगी। बाईं आंख पर छिपकली गिरने का मतलब जल्द ही कोई बड़ी हानि होगी. वहीं छाती के दाहिनी ओर छिपकली गिरने से जल्द ही ढेर सारी खुशियां मिलती हैं. वहीं बाईं ओर गिरने से घर में ज्यादा क्लैैश होता है. वहीं पीठ पर बीच में अगर छिपकली गिरती है तो घर में कलह होती है। पीठ पर दाहिनी ओर छिपकली गिरने से सुख मिलता है, जबकि बाईं तरफ छिपकली गिरने का मतलब रोग का दस्तक देना है.
इसी के साथ दाहिनी जांघ पर छिपकली गिरने से सुख मिलता है। वहीं बाईं जांघ पर छिपकली गिरने से दु:ख यानि की शारीरिक पीड़ा होगी. वहीं दाहिने घुटने पर छिपकली गिरने से यात्रा का संयोग बनेगा। इसी के साथ बाएं घुटने पर छिपकली गिरने का मतलब बुद्धि की हानि और दाएं पैर या दाएं एड़ी पर छिपकली गिरना यानी यात्रा से लाभ मिलना है. बाएं पैर या बाईं एड़ी पर छिपकली गिरने से बीमारी या घर में कलह होगी, दु:ख मिलेगा. दाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्वर्य की प्राप्ति है। वहीं बाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब व्यापार में हानि होगी.दाढ़ी पर छिपकली गिरने का मतलब आपके सामने जल्द ही कोई भयावह घटना हो सकती है. भौंह पर छिपकली गिरने का मतलब है कि धन हानि होगी. यदि छिपकली आपके बालों पर गिरती है तो इसका मतलब किसी की मृत्यु होने वाली है.
Also Read- गौतम बुद्ध ने क्यों कहा था हर पुरुष की होनी चाहिए 4 पत्नियां, जानिए क्यों.