Janmashtami Wishes in Hindi – भारत में इस साल 6 और 7 सितंबर 2023 को कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. कहा जाता है कि कंस के अत्याचारों को खत्म करनेभगवान विष्णु ने भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था और उनका जन्म जेल में हुआ था. वहीं इस वजह से ये दिन बेहद ही खास होता है वहीं इस मौके पर देश के सभी राज्यों में अलग-अलग तरीके से इस पर्व को मनाया जाता है. वहीं इस मौके पर लोग अपने दोस्तों, परिवारवालों, रिश्तेदारों आदि को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं और कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको कृष्ण जन्माष्टमी के कई सारे बधाई मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- जन्माष्टमी के दिन क्यों मनाया जाता है दही हांड़ी का पर्व, जानिए इस पर्व का महत्व.
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
Janmashtami Wishes in Hindi – Janmashtami Posters
रूप बड़ा प्यारा है.
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है !
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
सुध-बुध खो रही राधा रानी
इंतजार अब सहा न जाए
कोई कह दो सावरे से
वो जल्दी से हमारे घर आए
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Also Read- प्रेमानंद जी के सत्संग: नाप जप से आपके अंदर भी आ जाएंगे ये पावर्स.