कई बार ऐसा होता है कि सड़क या किसी के घर में कोई कुत्ता हमें काट देता है और इस घटना को हम समझते हैं कि शायद हमसे कोई गलती हुई होगी तभी हमें कुत्ते ने काटा है लेकिन अगर सपने में कोई कुत्ता अटैक करता है या काट देता हैं तो ये एक बड़ा संकेत हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सपने में अगर कुत्ता अटैक कर दें तो ये किस बात का संकेत है.
Also Read- सपने में खुद को छिपते देखना, जानिए क्या है इसका मतलब.
सपने में कुत्ता करता है अटैक का ये हैं संकेत
- सपने में अगर कुत्ता आपके ऊपर अटैक करता है तो यह सपना आपके लिए अच्छा है यानि की सपने में कुत्ते को अटैक करते हुए देखना शुभ संकेत हैं और इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपके ऊपर जो बुरा प्रभाव पड़ने वाला था वह टल जाएगा.
- वहीं इसका ये भी मतलब है कि आपके शत्रु आपके लिए जो षड्यंत्र रच रहे थे उसमें आप फंसने से बच जाएंगे साथ ही आपके दुश्मन व मित्र आपसे अच्छा व्यवहार करने लगेंगे.
- इसी के साथ सपने में कुत्ते को हमला करता हुए देखना इस बात का भी संकेत है कि आने वाले समय में आप पर कोई बड़ा संकट आने वाला है और कोई कोई पुराना शत्रु आप पर हमला कर सकते है या फिर कोई पुरानी दुश्मनी का बदला ले सकता है.
- यदि आपके ऊपर कुत्ता अटैक करता है और आप उससे मारते हैं या डराकर उसे भगा देते हैं तो इसका मतलब है शुभ और अशुभ दोना है. अशुभ संकेत ये है कि है कि आप पर कोई समस्या आने वाली है और यदि आप कुत्ते को मारकर या डराकर उसे भगा देते हैं तो शुभ संकेत यह है कि आप अपनी मेहनत से उस समस्या को जल्द ही दूर कर लेंगे.
सपने में कुत्तों का झुंड देखना
अगर आपने सपने में कुत्तों का झुंड देखा है. तो यह सपना आपके लिए बिल्कुल भी शुभ नहीं है. यह सपना आपको अशुभ संकेत देता है. यह सपना आपको संकेत देता है. आने वाले समय में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और पुराने शत्रु से सामना हो सकता है.
कुत्ते से डरते हुए देखना
इसी के साथ सपने में कुत्ते से डरते हुए देखने का मतलब है कि आपको आने वाले समय में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसी के सपने में कुत्ते से डरते हुए देखने का मतलब ये भी है कि जिस कार्य क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं उसमें सफल होने के लिए आप गलत रास्ता पर चल रहे हैं.