Bageshwar Dham Chhatarpur Complete Details in Hindi – देश-विदेश में अपनी कथा और उसके साथ अपने दरबार लगाने के प्रसिद्ध महाराज धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में रहते हैं जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है और लाखों भक्त यहाँ पर बाला जी महाराज और बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने आते हैं. कहा जाता है कि बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पर अबला जी की कृपा है और इस कृपा की वजह से वो दरबार में आए लोगों के बारे में किसी के बिना बताए ही उनकी मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं. इसी के साथ बागेश्वरधाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री इस समस्या का हल भी बताते हैं लेकिन बागेश्वरधाम जाने से पहले इन बातों का खास ख्याल रखना चहिए. बागेश्वर धाम में फ्रॉडगिरी से कैसे बचें ?
Also Read- बागेश्वर धाम छतरपुर कैसे जाएं? पूरी जानकारी
बागेश्वर धाम जाने से पहले स्वास्थ्य का रखें ध्यान
बागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में लोग आते हैं और इस वजह से यहाँ पर भारी भीड़ होती है. वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने जानकारी दी है कि अगर आप किसी दूर जगह से बागेश्वर धाम आये हैं तो आराम से किसी भी दिन बागेश्वर धाम आ सकते हैं. वहीं यहाँ आने से पहले अपना स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.
इस वजह से 1 दिन पहले पहुंचे बागेश्वर धाम
वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक अहम जानकारी भी दी है उनका कहना है कि बागेश्वर धाम पर अर्जी लगाने 1 दिन पहले पहुंचना चाहिए. क्योंकि यहाँ पर भीड़ होती है इसलिए 1 दिन पहले पहुंचकर यहाँ पर अर्जी कैसे लगाये इस बता की जानकारी ले सकते हैं.
Bageshwar Dham आये बिना लगा सकते हैं अर्जी
इसी के साथ बागेश्वर धाम श्री बालाजी हनुमान जी के नाम से अर्जी लगाने के लिए दूर से यहाँ पर आने की जरूरत नहीं है आप लोग घर बैठ कर भी बागेश्वर धाम में अर्जी लगा सकते हैं. वहीं बागेश्वर धाम महाराज का कहना है कि यदि किसी का पर्चा नहीं बन पाता और उसे ये लगता है की उसकी अर्जी नहीं सुनी गयी है तो विश्रवास रखें कि बालाजी श्री हनुमान जी आपके सभी दुःख दूर कर देंगे.
बागेश्वर धाम में फ्रॉडगिरी से कैसे बचें
वहीं बागेश्वर धाम के महाराज से मिलने या उनके दर्शन करने आने से लोग बागेश्वर धाम से संपर्क कर इस बात की जानकारी ले सकते हैं. इस समय बागेश्वर धाम के महाराज यहाँ मौजूद हैं की नहीं. बागेश्वर धाम महाराज ने ये भी कहा है कि यहाँ पर बागेश्वर धाम के नाम फ्रॉड भी होता हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखें और फ्रॉड गिरी से सावधान रहें. इसी के साथ बागेश्वर धाम आने वाले भक्त के सामान की सुरक्षा स्वयं करें और आने जाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें.
Also Read- बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? ये रहा सटीक तरीका.