इस दिन तुलसी माता को ना चढ़ाएं जल, जानिए क्या है इसके पीछे की धार्मिक वजह

इस दिन  तुलसी माता को ना चढ़ाएं जल, जानिए क्या है इसके पीछे की धार्मिक वजह

तुलसी की पूजा करने की मान्यता

हिंदू धर्म में तुलसी पूजा को सबसे अहम पूजा माना गया है लोग सुबह के समय जब घर के मंदिर में पूजा करते है तो उसके बाद घर के बाहर लगी तुलसी की भी पूजा करते हैं. 

Also Read- छिपकली से जुड़े हैं कई सारे शगुन अपशगुन, शरीर पर गिर जाए तो समझ लीजिये ये है संकेत.

तुलसी की पूजा करने से घर में मां लक्ष्मी को निवास होता है. वहीं तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद सदैव बना रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं देना चाहिए और इसके पीछे एक बड़ी धार्मिक वजह है.

रविवार को तुलसी को ना चढ़ाएं जल

शास्त्रों के मुताबिक, रविवार के दिन तुलसी माता भगवान विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं अगर आप रविवार के दिन उन्हें जल अर्पण करते हैं तो तुलसी माता का व्रत  टूट जाता है साथ ही ये भी कहा जाता है कि रविवार के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने से नकारात्मक शक्तियों पैदा होती है. 

एकादशी के दिन भी न चढ़ाएं तुलसी माता को जल

शास्त्रों के अनुसार, देवउठानी एकादशी के दिन माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ कराने की परंपरा है. वहीं एकादशी तिथि के दिन भगवान तुलसी माता विष्णु के लिए निर्जल व्रत करती है. इसी के साथ इस दिन   तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए. 

Also Read- Dev Uthani Ekadashi : क्यों इस दिन एक पत्थर से कराया जाता है तुलसी माता का विवाह, जानिए पूरी कथा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here