देश-विदेश में अपने दरबार और कथा के लिए प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जहाँ अपने दरबार में आए हुए लोगों के दुखों का निवारण करने के लिए मशहूर हैं. तो वहीँ वो श्रीराम कथा भी करते हैं और अपनी इस कथा का जरिये वो लोगों को ज्ञान की बातें बताते हैं. वहीं अब अपनी कथा के दौरान बागेश्वर धाम के महाराज ने ये बताया है कि भागवत कथा किसे तारती है.
Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: कथा सुनने की सही उम्र क्या है, महाराज जी से जानिए…
इन लोगों को तारती है भागवत कथा
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने श्रीकथा के दौरान बताया है कि पापियों को पाप से ये कथा तारती है. वहीँ महाराज जी ने ये भी बबताया कि जिसने कभी पुण्य नहीं कियए हो सिर्फ पाप ही पाप किये हो वो एक बार अगर एक बात इस कथा को सुनता है तो ये कथा उसे भी तार देती है.
इस तरह पा सकते हैं पापों से मुक्ति
इससे पहले बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान पापों से मुक्ति कैसे होती है इस बारे में बताया था. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री श्रीराम ने कथा के दौरान बताया कि जिस व्यक्ति ने पाप किये हो और पाप के अलावा कुछ भी नहीं किया हो और मर गया हो उसके मरने के बाद भागवत कथा करवाई जाती है तो इस वो ही पापों से मुक्त हो जाता है. इसी के साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि हमारा कथा के जरिये भगवान को पा सकते हैं और ऐसा करके आप दुखों को दूर कर सकते हैं और पाप से मुक्त हो सकते हैं. वहीं जो भी कथा सुनता है वो मरने के बाद भी पापों से मुक्ति पा सकते हैं.
महाराज ने बताई कलयुग की अच्छाई
बागेश्वर धाम के महाराज ने कलयुग की अच्छे होने के बारे में भी बताया महाराज ने कहा था कि कलयुग का एक और नाम है करयुग जैसे करोगे वैसा पाओगे. वहीं बागेश्वर धाम के महाराज के कहा जहाँ कलयुग में बारे है वहां अच्छाई भी है. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस युग में भगवन नाम लेने कि छूट है. वहीं जो भी भगवान का नाम लेता है उसे न यग करने की जरूरत है न ही पूजा करने बस भगवान का नाम लेने से उसकी नौका पार हो जाएगी.
लाखों की संख्या में बागेश्वर धाम के भक्त
आपको बता दें, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जहाँ श्री राम कथा के लिए फेमस थे तो वहीं इस कथा के दौरान वो दरबार भी लगाते हैं और इस दरबार के लिए वो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं.
Also Read- बागेश्वर महाराज के प्रवचन: बागेश्वर बाबा ने बताया कैसे पाएं अपने पापों से मुक्ति.