बागेश्वर धाम के महाराज की परीक्षा लेने दरबार पहुंचा शख्स, पर्चे ने खोल दी सारी पोल

Bageshwar dham
Source- Google

देश-विदेश में प्रसिद मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जहाँ राम कथा करते हैं तो वहीं महाराज दरबार के लिए भी फेमस हैं. दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आए लोगों के बारे में किसी के बिना बताए ही मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और समस्या का निवारण भी बताते हैं. कई लोग इस बात को झूठा बताते हैं और कई बार महाराज धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज कर चुके हैं लेकिन आखिर में महाराज धीरेंद्र शास्त्री की पर्चे पर लिखी बात सच साबित होती है. जहाँ हाल ही में पत्रकार बरखा दत्त की अगुवाई में चल ‘मोजो स्टोरी’ के पत्रकार हर्षित शर्मा बाबा की परीक्षा लेने आए थे और महाराज ने इस मामले का खुलासा किया तो वहीं एक ऐसा ही किस्सा दोबारा हुआ है.

Also Read- बागेश्वर महाराज के प्रवचन: क्यों सुनें बार बार कथा? महाराज जी ने बता दिया . 

हिन्दू-मुस्लिम के प्यार का था मामला 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो में बागेश्वर धाम के महाराज के पास एक शख्स आया और उसने कहा कि मुझे एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गया है. ये सब 7 साल से चल रहा है. मैं ब्राह्मण और वो मुस्लिम है और 5 महीने पहले उस लड़की की शादी भी हो गयी मैने 6 साल से ज्यादा समय उससे प्यार किया और आज मैं उसके लिए बुरा हो गया हूँ उसने जो किया वो गलत किया साथ ही ये भी कहा वो आज भी आती है तो मैं उससे शादी करने को तैयार हूँ साथ ही इस शख्स ने कई और चीजों के बारे में बताया.

वहीं इस बीच बागेश्वर धाम के महाराज ने उसे पर्चा दिखाया और बताया देखो ये ही लिखा है लेकिन इस शख्स ने कहा कि इसमें लव के बारे में नहीं लिखा है. महाराज ने बताया की देखो ये ही हैं और इस शख्स ने इस बात से इंकार कर दिया कि पर्चे में लव की बात नहीं लिखी है.

महाराज ने खोली भक्त की पोल 

जिसके महाराज स्टेज पर पढ़े लिखे शख्स को बुलाते हैं और वो शख्स कहते हैं कि इसमें महराज ने लव का जिक्र किया है. इसके बाद महाराज कहते हैं कि अब तुम अपनी माता जी को बुलाओ जिसके बाद इस शख्स की माँ स्टेज पर आती है वहीं इसके बाद महाराज जी इस शख्स से कहते हैं कि तुम्हारी बच्ची भी है तुम शादीशुदा भी हो इसके बाद महाराज जी ने इस शख्स को लेकर कई सारे खुलासे किए साथ ही इस शख्स को डांट भी लगाई और साथ इसे मांफी मांगने को कहा.

दुखों का निवारण करने के लिए मशहुर हैं महाराज

आपको बता दें, बाबा मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री दुखों का निवारण करने के लिए मशहुर हैं और कई बार ऐसे ही कई लोग उनका परीक्षा ले चुके हैं लेकिन हर बार की तरह बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री परीक्षा में पास हो जाते हैं.

Also Read- बागेश्वर महाराज के प्रवचन: लाभ किसमें है? अमृत या भागवत, बाबा जी ने बता दिया उपाय.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here