Populated city of Punjab – भारत देश का एक अभिन्न अंग पंजाब जो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का 19वां सबसे बड़ा राज्य है. जिसका नाम भी यहाँ बहने वाली 5 नदियों के संगम से बना है. पंजाबी शुरू से ही अपने कल्चर, बहादुरी से भरे इतिहास, खेती और खासतौर पर मेहमाननवाज़ी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यह राज्य 50,362 किलोमीटर स्क्वायर में फैला हुआ है. आज के इस लेख में हम पंजाब के उन 5 सबसे बड़े शहरों की बारे में जानेंगे जो जनसँख्या की दृष्टि से सबसे बड़े हैं.
लुधियाना (Ludhiana)
यह शहर पंजाब राज्य का एक मेजर इंडस्ट्रियल सिटी है. जो आज के मौजूदा वक़्त में पंजाब का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. जिसकी आज की तारिख में एस्टीमेटेड पापुलेशन करीब 18.85 लाख है. वहीँ लुधियाना city का जो 60% एरिया सिर्फ इंडस्ट्रियल सेक्टर में बंटा हुआ है. जिसकी वजह से यहाँ पर दुसरे राज्यों के लोग भी यहाँ रोजगार की तलाश में आते हैं. वहीँ साल 2011 के जनगणना के हिसाब से यहां की कुल आबादी 1,618,879 (लाख ) है.
ALSO READ: सलमान खान की फिल्म में नजर आई ‘पंजाब की कैटरीना’ शहनाज
Populated city of Punjab – अमृतसर – Amritsar
यह शहर पाकिस्तान की सीमा से महज 28 किलोमीटर दूर है. ये अपने हरमिंदर साहिब यानि गोल्डन टेम्पल जैसे धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है. अमृतसर पंजाब के मंझा रीजन का एक सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र है. जो 139km स्क्वायरके क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसकी कुल जनसँख्या 2011 सेन्सस के आधार पर 1,183,705 है.
जालंधर (Jalandhar)
जालंधर पंजाब का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. और दोआबा क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है. जालंधरग्रैंड ट्रंक रोड के किनारे स्थित है और एक अच्छी तरह से जुड़ा हुआ रेल और सड़क जंक्शन है. साल 2011 की जनगणना के हिसाब से यहाँ की आबादी 873,725 है.
ALSO READ: पंजाब में खालिस्तान की सबसे पहले मांग कब और किसने उठाई?
बठिंडा (Bathinda)
बठिंडा महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय और एम्स बठिंडा का घर है. शहर लेहरा मोहब्बत में दो आधुनिक थर्मल पावर प्लांट, गुरु नानक देव थर्मल प्लांट और गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट का भी घर है. जिले का नाम बठिंडा के जिला मुख्यालय शहर से लिया गया है, जो बहुत प्राचीन है.
हिस्ट्री ऑफ पटियाला के लेखक खलीफा मुहम्मद हसन के अनुसार इसका प्राचीन नाम बिक्रमगढ़ था. रावर्टी के अनुसार, बठिंडा को तबरहिन्द के नाम से जाना जाता था साल 2011 के आकड़ों के हिसाब से यहाँ की आबादी करीब 285, 813 है.
Populated city of Punjab – पटियाला – Patiala
पटियाला सिटी इसे रॉयल city के नाम से भी जाना जाता है. जो कि पंजाब के लोकप्रिय संस्कृति में पारंपरिक पटियाला साहिब पगड़ी के लिए और पाने खान पान के लिए फेमस है. वहीँ पटियाला कुल 160 किलोमीटर स्क्वायर एरिया में फैला हुआ है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार इस शहर की कुल आबादी 4,46,246 थी जिसमे पुरुषों के संख्या 2,36,198 और महिलाओं के संख्या करीब 2,10,048 थी.
ऊपर दिए गए सभी आंकड़ें साल 2011 की सरकारी जनगणना के हिसाब से हैं इसमें अपने तरफ से कोई भी छेड़छाड़ नहीं की गई है. वर्तमान की आबादी में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है लेकिन साल 2011 के बाद से अभी तक दूसरी जनगणना नहीं हुई है, जिसके आधार पर वर्तमान आबादी का अनुमान लगाया जा सके.