भारत की ये 5 यूनिवर्सिटीज, यहाँ से की पढाई तो लाइफ हो जाएगी पूरी तरह सेट!

भारत की ये 5 यूनिवर्सिटीज, यहाँ से की पढाई तो लाइफ हो जाएगी पूरी तरह सेट!

भारत की ये 5 बेस्ट यूनिवर्सिटीज 

आज हर कोई अच्छी पढ़ाई करना चाहता है अच्छे कॉलेज में जाकर अपनी ग्रेजुएशन करना चाहता था लेकिन अच्छे कॉलेज की जानकारी न होने की वजह से आज बहुत सारे युवा अच्छी सिक्षा से वंचित हैं. वे अपने आस-पास के लोगों से इस बारे में सलाह लेते हैं कि कौन-सा कोर्स किस यूनिवर्सिटी से करें कि उनका भविष्य बन जाए और शायद कहीं न कहीं हमारे एजुकेशनल सिस्टम में भी ये कमी है कि वो इनका प्रचार-प्रसार ग्रामीण इलाकों तक उस तरह से नहीं करते जिस तरह से शहरों में करते हैं आज हम भारत के उन्ही कुछ चुनिन्दा यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी देंगे जहाँ से शिक्षा प्राप्त कर आप को आपका भविष्य थोड़ा ठिकाने पर आता नजर आएगा और आपको ये भी भरोसा होगा की  शायद अब आप के आगे की राह आसान होने वाली हैं .

Also Read- गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या अंतर है ? क्या है दोनों का इतिहास और महत्व

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस (India Institute Of Science) Bangalore


बैंगलोर में स्थित यह विश्वविद्यालय देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाता है. ये विश्वविद्यालय अपनी रिसर्च क्षमता और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के लिए पूरे विश्व में मशहूर हैं. इस कैंपस में लगभग 40 डिपार्मेंट्स हैं. देश भर से यहाँ हज़ारों बच्चे पढने आते हैं. यहां भी कई ऐसे कोर्स हैं जो आपको बेहतरीन नौकरी दिला सकती हैं, यहां भी टेक्नोलॉजी, साइंस, डिजाइन आदि के क्षेत्र में कोर्स करने के लिए विदेशों से स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं.

वेबसाइट- https://iisc.ac.in/?lang=hi

2. JNU (जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी)


यह यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है, JNU को साल 2017 में देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार भी मिल चुका है. इसकी स्थापना 1969 में हुई थी. केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली  ये यूनिवर्सिटी दिल्ली  की महरौली रोड पर स्थित है. वैसे इस कॉलेज का विवादों से काफी गहरा नाता है लेकिन इस नाते को आप सिक्के के दो पहलुओं की तरह से ले सकते हैं जहाँ पढने वाले अपना काम करते हैं और उपद्रव मचाने वाले अपना काम. ये यूनिवर्सिटी ऐसे कई कोर्स कराती है, जिससे आपको अच्छी नौकरी मिलने में कोई परेशानी न आए. यहां विदेशी छात्र भी पढ़ने आते हैं. देश के कई बड़े नेता जैसे विदेश मंत्री एस.जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण डिग्री ले चुके हैं और सबसे जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने भी अपनी ग्रेजुएशन यहीं से प्राप्त की है. एडमिशन लेने का आसान तरीका भी है एग्जाम पास करना.

वेबसाइट- https://www.jnu.ac.in/main/

3. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी


1920 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्थित हैं इस कॉलेज का भारतीय शिक्षा के इतिहास काफी अहम योगदान रहा हैं आज यहाँ से पढ़े कई छात्र विदेशों में जॉब कर रहे हैं इसे भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा हासिल है. यहां ढेरों ऐसे कोर्स हैं जो आपको एक बेहतरीन नौकरी दिलाने में मदद करते हैं.

वेबसाइट- https://jmi.ac.in/hn/

4. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU)


दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), औपचारिक रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, भारत में स्थित एक कॉलेजिएट केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह 1922 में केंद्रीय विधान सभा के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (आईओई) के रूप में मान्यता प्राप्त है.दिल्ली यूनिवर्सिटी भी देश के टॉप यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है. ये यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्थित है. यहां टेक्नीकल एजुकेशन की पढ़ाई काफी अच्छी मानी जाती है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1922 में की गई थी. यहां भी कई ऐसे कोर्स हैं जिससे छात्रों को अच्छी नौकरी मिल सकती है. भारत के अलावा यहां कई विदेशी छात्र भी पढ़ते हैं. ये एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. बी-टेक, MBA, बीकॉम, MCOM जैसे कोर्सेज के लिए सबसे परफेक्ट कॉलेज हैं.

वेबसाइट- http://www.du.ac.in/

5. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), जिसे पहले सेंट्रल हिंदू कॉलेज के नाम से जाना जाता था, वाराणसी, भारत में स्थित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है और एनएएसी द्वारा ‘ए’ ग्रेड के साथ मान्यता प्राप्त है. बीएचयू एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 द्वारा भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों में 6 वें स्थान पर है. बीएचयू परिसर 1,300 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसमें वे सभी सुविधाएं हैं जिनकी छात्र कल्पना कर सकते हैं वास्तव में, कैंपस में रहने वाले 30,000 से अधिक छात्रों के साथ एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय है. बीएचयू संबद्ध कॉलेजों में 6 संस्थान, 14 संकाय, 140 विभाग, चार अंतःविषय केंद्र, महिलाओं के लिए एक घटक कॉलेज और 3 घटक स्कूल शामिल हैं. बीएचयू मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, विज्ञान, ललित कला और कई अन्य सहित कई विषयों में यूजी, पीजी और अनुसंधान और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है. इस यूनिवर्सिटी में करीब 40 डिपार्मेंट्स हैं। यहां देश के हजारों बच्चे पढ़ते हैं। यहां भी कई ऐसे कोर्स हैं जो आपको बेहतरीन नौकरी दिला सकती हैं.

वेबसाइट- https://www.bhu.ac.in/Site/Home/1_2_16_Main-Site

Also Read- क्या आपको भी चाहिए हथियार रखने का Licence (Weapon Licence) ? क्या है इसका पूरा Process ?.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here