Aadhar Photo Update: आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है क्योंकि इस आधार कार्ड पर नाम, पता, जन्मतिथि सहित बॉयोमेट्रिक डेटा स्टोर होता है जिसकी वजह से बैंक अकाउंट खोलने, सिम कार्ड खरीदने, बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने, पेंशन स्कीम, निवेश आदि काम के लिए आधार कार्ड को अहम डॉक्यूमेंट में एक माना गया है. लेकिन कई लोगों को ये शिकायत है कि उनकी आधार कार्ड में फोटो अच्छी नहीं है और वो इसे बदलवाना चाहते हैं पर आधार कार्ड की फोटो कैसे बदले इस बात की जानकारी नहीं है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको आधार कार्ड की फोटो किस तरह बदले इस बात जानकारी देने जा रहे हैं.
Also Read- क्या IDENTIFICATION PROOF के तौर पर हर जगह अपना आधार-कार्ड देना सुरक्षित है?.
How to Update photo in Aadhar Card
जानकारी के अनुसार,भारत के हर नागरिक के लिए आधार-कार्ड एक जरुरी दस्तावेज बन गया है जिसके बाद अब देश के हर शख्स, महिला और बच्चों को आधार-कार्ड बनवाना अनिवार्य है ताकि इस आधार-कार्ड के जरिए हर नागरिक की पहचान हो सकें. वहीं आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको आधार कार्ड की फोटो बदलवाने के लिए नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. जहाँ आपकी आधार कार्ड की फोटो बदल सकती है.
जानिए क्या है प्रोसेस
सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करें और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें. इस फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जमा करें यहां पर आपकी बायोमेट्रिक डिटेल ली जाएगी. इसी के साथ आपकी नई फोटो खींची जाएगी. फोटो खिंचवाने के बाद आपको फीस के रूप में 100 रुपये के साथ जीएसटी भी देना होगा और आपका काम हो जायेगा.
ऐसे कर सकते हैं चेक
फोटो अपडेट होने में 90 दिनों का समय लग सकता है इसके लिए आधार सेंटर में फोटो अपडेट करते समय आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी दी जाती है. इसकी मदद से आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो चेंज हुआ है की नहीं. जब आपकी फ़ोटो अपडेट हो जाए तो आप नए फ़ोटो वाले आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
जानिए क्या है आधार-कार्ड
आधार-कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. वहीं UIDAI द्वारा जारी किए इस कार्ड में देश के नागरिक का नाम, उम्र और पते की अहम जानकारी दर्ज होती है साथ ही इस कार्ड में मोबाइल नंबर ईमेल-आईडी जैसी अन्य जानकारी भी शामिल हैं. वहीं इस कार्ड के जरिए जाँच-पड़ताल करने में आसानी होती है। वहीं इस कार्ड पर जारी आधार नंबर और इस कार्ड को बनवाते समय दिए गए फिंगरप्रिंट से UIDAI के डेटाबेस से कई अन्य जानकारियां भी फौरन मिल सकती हैं.
Also Read- UIDAI ने दी जानकारी, अब आधार कार्ड को करना होगा करना अपडेट.