10 साल पुराने आधार कार्ड को करना होगा अपडेट, UIDAI ने दी जानकारी
भारत के हर नागरिक के लिए आधार-कार्ड एक जरुरी दस्तावेज बन गया है जिसके बाद अब देश के हर शख्स, महिला और बच्चों को आधार-कार्ड बनवाना अनिवार्य है ताकि इस आधार-कार्ड के जरिए हर नागरिक की पहचान हो सकें। वहीं इस बीच आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्डधारकों को एक अहम जानकरी दी है.
10 साल पुराने आधार कार्ड में होगा ये बदलाव
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 10 साल पुराने आधार कार्डधारकों को जानकारी दी है कि जिन लोगों के आधार 10 साल पुराने हैं, उन लोगों के आधार कार्ड में बड़ा बदलाव होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया अपडेट दिया है. वहीं इस अपडेट के अनुसार, यूआईडीएआई ने ऐसे लोगों से अब अपने आधार कार्ड की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह दी है. जिन्होंने अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को अपडेट नहीं किया है. वहीं इसे आप आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट कर सकते हैं.
इसी के साथ यूआईडीएआई के कहा है कि जिन लोगों के आधार दस साल पहले बने थे और अब तक अपडेट न हुए हैं उन्हें आधार अपडेट करने की जरूरत है.
(UIDAI) ने दी जानकारी
यूआईडीएआई ने इस पर जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसा करना सभी के लिए अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह आधारधारकों के लिए जरूरी है. यूआईडीएआइई ने कहा, ‘ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है.’ यानी यह अनिवार्य नहीं लेकिन जरूरी है.
जानिए कैसे करें अपडेट
- आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है.
- ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले माईआधार पोर्टल पर जकर अपडेट कर सकते हैं.
- आधार होल्डर आधार सेंटर पर भी जाकर यह काम कर सकते हैं.
- इस अपडेट के लिए आधार होल्डर को कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा.
आधार-कार्ड क्या है
आधार-कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। वहीं UIDAI द्वारा जारी किए इस कार्ड में देश के नागरिक का नाम, उम्र और पते की अहम जानकारी दर्ज होती है साथ ही इस कार्ड में मोबाइल नंबर ईमेल-आईडी जैसी अन्य जानकारी भी शामिल हैं। वहीं इस कार्ड के जरिए जाँच-पड़ताल करने में आसानी होती है। वहीं इस कार्ड पर जारी आधार नंबर और इस कार्ड को बनवाते समय दिए गए फिंगरप्रिंट से UIDAI के डेटाबेस से कई अन्य जानकारियां भी फौरन मिल सकती हैं।