पत्नी के आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो पति ने थाने में खुद पर लगाई आग

no action was taken against wife's accused husband set himself on fire in the police station
Source-Google

लोनी थाना परिसर में एक शख्स ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास किया है और ऐसा इस शख्स इसलिए किया क्योंकि सी शख्स की पत्नी से छेड़छाड़ और मारपीट की एक घटना हुई. वहीं इस मामले को लेकर उसने पुलिस के पास शिकायत की और पुलिस ने इस मामले पर कारवाई नहीं की जिसके बाद इस शख्स ने आत्मदाह का प्रयास किया.

Also Read- क्राइम 2 महीने बाद पकड़े गए IIT BHU गैंगरेप के आरोपी, गन प्वाइंट पर उतरवाए थे लकड़ी के कपड़े. 

जानिए क्या है मामला 

जानकारी के अनुसार, बेहटा हाजीपुर के गांव की आनंद विहार राहुल गार्डन कॉलोनी की में रहने वाली महिला का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाले रामपाल का भांजा उसके साथ आए दिन छेड़खानी कर अश्लील फब्तियां कसता हैं. 13 दिसंबर को जब वह दूध लेकर अपने घर जा रहा थी, तब रोबिन ने उसे रोककर गलत हरकत की. शोर मचाने पर वह भाग गया. इस बात को उसने अपने पति को बताया.

वहीं जब उसका पति रामपाल के पास गए तो उसने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की. वहीँ जब उसकी पत्नी उसे बचाने गयी तब रामपाल समेत वहां मौजुद रोबिन, कार्तिक, कुक्की, रेखा और पांच छह अन्य लोगों ने दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट की थी. इस मारपीट में पत्नी का गर्भ गिर गया. वहीं इसके बाद पीड़िता ने सभी के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने जांच के बाद 25 दिसंबर को केस दर्ज कर लिया था लेकिन इस शख्स को लगा पुलिस कारवाई नहीं कर रही है.

पुलिस ने मामले की जानकारी

वहीँ इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि इस शख्स की पत्नी ने पड़ोस मे रहने वाले पांच से छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीँ कोर्ट की छुट्टियां होने के कारण महिला के 164 के बयान मैजिस्ट्रेट के सामने नहीं हो पाए थे. ऐसे में पुलिस ने दो आरोपियों रामपाल और रोबिन का 151 की धारा में चालान कर दिया. वे जमानत पर थे. इधर, पीड़ित शख्स और उसकी पत्नी को ऐसा लग रहा था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसी कारण वह दो तीन बार थाने आया. वहीं सोमवार को भी थाने आने पर पुलिसकर्मियों ने उसे इसकी जानकारी दी थी. बावजूद इसके उसने थोड़ी दूर जाकर थाना परिसर में ही अपने पास छिपाकर रखी शीशी से अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. वहीं मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाकर उसे बचाया. पीड़ित की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

Also Read- अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित पंजाब के DSP की गोली मारकर हत्या, नहर के पास वाली सड़क किनारे मिली लाश.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here