
8 मार्च का देशभर में होली का त्यौहार (Holi festival) का मनाया गया. जहाँ देशभर में लोगों ने एक-दूसरे के साथ अच्छे प्रकार से होली थी तो वहीं इस होली के त्यौहार पर एक जापानी महिला पर्यटक (japanese female tourist) के साथ छेड़खानी की गयी है. होली के रंग लगाने के दौरान दिल्ली में एक जापानी महिला पर्यटक के साथ कुछ लड़कों ने छेड़खानी की और गन्दी तरह से रंग लगाया. वहीं इस मामले का विडियो भी सामने आया है जो कि इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read- ससुराल वालों ने 'अघोरी पूजा' के लिए बहू के पीरियड ब्लड का किया गया सौदा, दर्ज हुआ केस
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस विडियो में देखा जा सकता है कि जापान से दिल्ली आई इस जापानी महिला पर्यटक के साथ जबरदस्ती होली खेल रहे थे. इन लड़कों ने जबरदस्ती महिला को खींचा, उन्हें गलत तरीके से छुआ और रंग लगाए. वहीं इस दौरान उसने एक लड़के को थप्पड़ भी मारा और फिर चुपचाप वहां से चली गयी
छेड़खानी का यह वीडियो पहले पीड़िता ने ही ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया. लेकिन इस दौरान यह विडियो वायरल हो गया. वहीं पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया है कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह ठीक है और वह बांग्लादेश पहुंच गई हैं. वहीँ जब इस मामले को लेकर करवाई की मांग की गयी तब दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने इस मामले को लेकर एक्शन लिया.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना दिल्ली के पहाड़गंज (Pahadgunj) इलाके में हुई थी और महिला से छेड़खानी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान फील्ड पर मौजूद अधिकारियों और स्थानीय खूफिया विभाग के गहन प्रयासों से की गई. मामले में एक नाबालिग समेत कुल तीन लड़कों को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई. लड़कों ने अपनी हरकत स्वीकार कर ली है.
No comments found. Be a first comment here!