पुणे में हुआ मासिक धर्म वाले खून का सौदा, 7 लोग हुए गिरफ्तार
भारत के राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक हैरान करने वाली घटना हुई है और यह घटना महिला के मासिक धर्म वाले खून यानि कि पीरियड ब्लड (Period blood) का सौदा करने को लेकर है. दरअसल, पुणे में एक 27 वर्षीय महिला ने अपना ससुराल वालों पर जबरन मासिक धर्म के रक्त को ‘अघोरी पूजा’ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और अब इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अघोरी पूजा’ के लिए बेचा गया पीरियड ब्लड
जानकरी के अनुसार, ये मामला पुणे के विशारंत वाडी थाना क्षेत्र का है. जहाँ पर इस महिला के ससुराल वालों ने उसका मासिक धर्म वाला रक्त ‘अघोरी पूजा’ (Black magic) के लिए बेचा और यह सौदा 50 हजार रुपये में हुआ. महिला ने विश्रांतवाड़ी पुलिस के पास इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने इस मामले की करवाई करते हुए महिला के पति और ससुराल वालों समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की जांच के लिए इसे बीड पुलिस को ट्रांसफर किया गया है।
पुलिस ने कई धाराओं के तहत दर्ज किया मामला
वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर जानकरी दी कि आरोपियों ने पीड़िता की मर्जी के खिलाफ उसका पीरियड ब्लड इकट्ठा किया और उसे ‘अघोरी पूजा’ के लिए 50 हज़ार रूपये में बेच दिया. महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति, उसके ससुर, सास, देवर और भतीजे के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही, महाराष्ट्र रोकथाम और मानव बलिदन और अन्य अमानवीय बुराई और अघोरी प्रथा और काला जादू अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं.
कई समय महिला को परेशान कर रहे थे ससुराल के लोग
वहीं महिला ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद से ही लगातार उस मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. शिकायत के मुताबिक, अगस्त 2022 में उसके ससुराल के लोगों ने जबरन उसके मासिक धर्म के खून को बोतल में भरा और 50 हजार रुपये में इसका सौदा किया. पीड़ित महिला के सुसराल वाले महाराष्ट्र के बीड जिले में रहते हैं। शिकायत के अनुसार, यह अपराध महिला के ससुराल में हुआ था। जब महिला अपने माता पिता के पास पुणे पहुंची तो उसने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई के लिए यह केस बीड पुलिस को सौंप दिया है. अब बीड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.