हाल ही में यूट्यूबर और बिग बॉस-2 के विनर एल्विश यादव पर सांप के प्रतिबंधित जहर की सप्लाई का आरोप लगा था. जहाँ इस मामले एल्विश यादव ने सफाई देते हुए कहा था वो इस जाँच में पुलिस समक्ष पेश होंगे और जाँच में सहयोग करेंगे तो वहीं अब एल्विश यादव पर एक बड़ी मुसीबत आ गयी है.
Also Read- कानपुर हत्याकांड मामला : 7 साल से ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने की अपने ही छात्र की हत्या.
जानकारी के अनुसार. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और ये केस नोएडा पुलिस ने दर्ज किया था. वहीं ये मामला तब दर्ज हुआ जब नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में हो रही रेव पार्टी में रेड डाली वहीं नोएडा पुलिस ने जिस रेव पार्टी में रेड डाली वहां से पांच लोगों को हिरासत में लिया था और रेड के दौरान पुलिस ने 9 कोबरा सांप और सांप का जहर बरामद किया साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इसमें एल्विश यादव का नाम लिया.
वहीँ इस बीच इस मामले में पकड़े गये आरोपी ने पुलिस ने रिमांड के दौरान एक डायरी के बारे में बताया है और अब सांप तस्करी मामले में आरोपी रहे राहुल की डायरी नोएडा पुलिस के हाथ लग गयी है. वहीं पुलिस टीम इस डायरी की जांच कर रही है.
डायरी में हो सकता है बड़ा खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार, डायरी में कई पार्टी आयोजकों के नाम शामिल हैं. पुलिस की एक टीम डायरी में लिखे नामों से संपर्क कर रही है. तो दूसरी टीम डायरी में मौजूद जगहों पर जाकर सबूत इकट्ठा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में कई लोगों के नाम शामिल हैं. डायरी के मुताबिक आरोपी राहुल ने किसी तीसरे व्यक्ति के जरिये एल्विश यादव से संपर्क किया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
वहीं रेव पार्टी मामले के मुख्य आरोपी राहुल ने पूछताछ में ये कबूला था कि वो एल्विश यादव को जानता है और एल्विश के कहने पर पहले भी सांपों को नोएडा के स्टूडियो में लेकर आया है. अब इस बयान के तर्ज पर एल्विश यादव से पुलिस पूछताछ कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस अब एल्विश से जो सवाल-जवाब करेगी उसमें राहुल ने रिमांड के दौरान जो भी बयान दिए हैं उन्हीं बयानों को आधार पर करेगी.
आपको बता दें, इस मामले के समाने आने के बाद एल्विश ने खुद को बताया निर्दोष बताया था. एल्विश ने एक विडियो जारी करके सफाई दी कि मेरे खिलाफ जितनी भी चीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है. मुझे लेकर जो भी बातें की जा रही हैं, उसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है. आरोपों में मेरा नाम खराब न करें. ”मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करना चाहता हूं कि इस चीज में अगर मेरे खिलाफ 1% भी आरोप साबित हुए, तो मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. मैं सबसे कहना चाहता हूं प्लीज बिना किसी सबूत के मेरा नाम खराब करने की कोशिश ना करें. मेरा दूर-दूर तक इससे कोई वास्ता नहीं है.