Kailash Mahto JDU Murder – बिहार के कटिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले के बरारी में बाइक सवार दो अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सीनियर लीडर 70 वर्षीय कैलाश महतो (Kailash Mahto JDU) को गोलियां से भून डाला. अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां बरसायी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टोटो से सीएचसी बरारी लाया.
ALSO READ: कौन है आनंद मोहन, जिसकी रिहाई के लिए नीतीश को कानून तक बदलना पड़ा?
जहां चिकित्सक में देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बरारी पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. पूरा अस्पताल ग्रामीणों से भर गया.
कैलाश महतो रोज की तरह शाम को अशोक होटल में अपने दोस्तों के साथ मीटिंग करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान जब वे कुछ लोगों से बातचीत करने सड़क किनारे एक दुकान पर रुक, तभी उन पर हमला किया गया.
मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे शूटर्स
मुंह पर कपड़ा बांधे पहुंचे बाइक सवार शूटर ने उन पर पांच राउंड फायर किए. उन्हें तुरंत सीएसची अस्पताल लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों के अनुसार उनके दिल में दो गोलियां फंसी मिलीं. हमलावरों को पकड़ने एक व्यक्ति ने साहस दिखाया और वो उनसे भिड़ गया. हालांकि हमलवार ने हवाई फायर करके सबको डराया और भाग गया. कैलाश महतो के चार बेटे और एक बेटी है.
ALSO READ: ‘खालिस्तानियों का बाप है लॉरेंस बिश्नोई, फ्री हैंड मिल गया तो…’
जंगलराज की वापसी – Kailash Mahto JDU Murder
कैलाश महतो की हत्या को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. नमन पाण्डेय नाम के एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा कि, “अब बिहार के कटिहार में Ruling Party के नेता ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता क्या खाक सुरक्षित होगी! बिहार में जंगल राज की वापसी!?”
वहीँ निठल्ला इंसान नाम के एक शख्स ने ट्वीट कर लिखा कि, “जंगल राज में स्वागत है. तेजस्वी UP के कानून व्यवस्था पे सवाल कर रहे थे. पहले अपना राज्य संभाले”
मामले पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शूटर्स को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जबकि कैलाश महतो ने पहले पुलिस को लेटर लिखकर ये जानकारी दे दी थी कि उनकी हत्या हो सकती है. कटिहार SDOP ओम प्रकाश ने कहा-हमारे पास नाम आ गए हैं, हम जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे. हमें बताया गया है कि 4-5 गोली लगी है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी गोलियां लगी हैं.
ALSO READ: भारी सुरक्षाबल के बीच 6 बार हो चुकी है दिल्ली के कोर्ट में गोलीबारी.
जिला कार्यकारिणी पद पर थे JDU नेता कैलाश महतो
कैलाश महतो समता पार्टी से लेकर जदयू जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के अग्रणी नेता थे. बताया जाता है कि गांधी ग्राम में जमीन विवाद का मामला चल रहा था. कई बार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. जदयू के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाले कैलाश महतो की निर्मम हत्या पूरा इलाका सहम गया है.
घटना की खबर मिलते हीं एसडीपीओ ओमप्रकाश, कोढ़ा इंसपेक्टर अनमोल यादव, कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन, बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक दल बल अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. घटना स्थल पर जांच की. कई लोगों से जानकारी ली. कैलाश महतो की हत्या की खबर सुनकर विधायक विजय सिंह, सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने डीएम, एसपी से बात कर एक्सन की बात की.