पत्नी को खुश के चक्कर में पति हुआ गिरफ्तार
आजकल के समय में हर पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए हर वो चीज करने की कोशिश करता है जिसे देखकर उसकी पत्नी खुश हो जाए. ऐसा ही एक पति ने भी किया अपनी पत्नी को खुश करने के लिए गाजियाबाद में एक शख्स ने ऐसा कारनामा किया जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में रहने वाले एक सिविल इंजीनियर ने अपनी पत्नी का पासपोर्ट जल्द से जल्द क्लियर कराने के लिए मुंबई पुलिस पासपोर्ट वैरीफिकेशन डाटा सिस्टम (Mumbai Police Passport Verification Data Sysytem) को ही हैक कर लिया लेकिन मुंबई साइबर पुलिस (Mumbai Cyber Police) ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे ज्युडिशियल कस्टडी में रखा गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस शख्स ने मुंबई पुलिस पासपोर्ट वैरीफिकेशन डाटा सिस्टम को हैक किया है उनका नाम राजा बाबू शाह है और वो 27 साल का है. राजा बाबू शाह की पत्नी नौकरी करने के लिए विदेश जाना चाहती थी और इसके लिए उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था लेकिन राजा बाबू अपनी पत्नी का पासपोर्ट जल्द से जल्द बनवाकर उसे खुश करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने मुंबई पुलिस पासपोर्ट वैरीफिकेशन डाटा सिस्टम की वेबसाइट को हैक कर लिया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
राजा बाबू ने वेबसाइट हैक करने के बाद अपनी पत्नी की इंक्वायरी रिपोर्ट को क्लियर कर दिया. इस मामले में किसी को शक ना हो, इसलिए उसने दो अन्य लोगों की इंक्वायरी रिपोर्ट भी मंजूर कर दी. वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में पिछले साल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं व कानूनों के तहत धोखे से कंप्यूटर संसाधनों के उपयोग की FIR दर्ज की गई थी. जांच के दौरान सामने आया कि पुलिस पूछताछ के लिए रखे गए तीन पासपोर्ट इंक्वायरी को क्लियर किया गया है. ये तीन पासपोर्ट एंटॉप हिल, चैंबूर और तिलक नगर इलाके के थे. इसके बाद जांच के दौरान आरोपी के IP Address की जानकारी मिली. फिर ये मामला साउथ मुंबई साइबर पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं साइबर पुलिस की टीम ने डीसीपी बालसिंह राजपूत और एसीपी रामचंद्र लोतलीकर के नेतृत्व में राजा बाबू शाह को तलाश कर लिया और गाजियाबाद आकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद में शाह किराये के मकान में रहता है, जबकि उसकी पत्नी मुंबई में नौकरी कर रही थी.
पति की वजह से पत्नी पर आ गयी मुसीबत
ये हैकिंग भेल ही शाह ने करी है लेकिन इस मामले के पकड़ में आने के बाद उसकी पत्नी का पासपोर्ट भी रोक दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, शाह की पत्नी के सभी दस्तावेज पूरे थे और उसे पासपोर्ट मिलने में कोई अड़चन नहीं थी, लेकिन FIR होने के बाद यह पासपोर्ट रोक दिया गया है. इससे उसकी पत्नी भी अब नौकरी करने के लिए विदेश नहीं जा सकती है.
Also Read- Kanjhawala death case: जानिए कौन थी दिल्ली कंझावला केस में शामिल दूसरी लड़की.