माफियाओं ने पुलिस वालों को बंधन बना कर की मारपीट
बुधवार, 12 अक्टूबर को देर शाम उत्तराखंड के काशीपुर में खनन माफियाओं ने मुरादाबाद पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और गोलियां भी चलाईं। इस वारदात में एक महिला की गोली लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि चार सिपाहियों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए हैं। मुरादाबाद पुलिस के इस ऑपरेशन ने कानपुर के बिकरू कांड की याद दिला दी।
सूत्रों के अनुसार मुरादाबाद में बुधवार को पुलिस टीम खनन माफियाओं का पीछा कर रही थी, जिसके बाद माफियाओं ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया, जिसमें 2 पुलिस घायल हो गए। वहीं पुलिस ने भी की खनन माफियाओं पर जवाबी गोलों-बारी की है। पुलिस और माफियाओं के बीच गोली-बारी में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए रखा।
भागते-भागते उत्तर प्रदेश से पहुँच गए उत्तराखंड
स्थानीय लोगों के अनुसार मुरादाबाद पुलिस टीम 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया ज़फ़र का पीछा कर रही थी। जिसके बाद खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में दाखिल हो गया, इस दौरान जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग की इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी तरफ पुलिस वालों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा मौके पर पहुंचे। इस दौरान जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी कॉल किया गया। महिला की मौत से आक्रोशित उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी समझा रहे हैं। पुलिस का कहना था कि जफर मुरादाबाद से भागकर उत्तराखंड का बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में घुस गया था, जिसके पीछे-पीछे पुलिस टीम भी वहां पहुंची गई।
एनकाउंटर में मृत महिला एक भाजपा नेता की पत्नी
खनन माफिया का पीछा करते हुए उत्तराखंड पहुंची यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मृत महिला एक भाजपा नेता की पत्नी के रूप में बताई गईं । जिस वक्त पुलिस और माफिया के बीच फायरिंग हो रही थी उस समय महिला अपने ड्यूटी से लौट रही थी। UP पुलिस ने खबर मिलने पर खुद ही ऑपरेशन प्लान किया था, लेकिन एनकाउंटर के दौरान माफिया ने 12 पुलिसवालों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा।
Also read- घर के बाहर पुलिस का नाम, अंदर चल रहा था घिनौना काम: Kanpur girls hostel MMS