उत्तरी दिल्ली के एक अस्पताल से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर उन सफाई कर्मचारियों से जुडी है जो यहाँ पर काम करती है. दरअसल, उत्तरी दिल्ली के एक अस्पताल की कई सफाई कर्मचारियों ने यहाँ के सुपरवाइजर और मैनेजर पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है.
Also Read- गाजियाबाद में फर्जी दरोगा बनकर एक शख्स ने विवाहिता से किया दुष्कर्म.
सुपरवाइजर और मैनेजर पर लगा ये आरोप
जानकारी के अनुसार, ये मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल का है और इस अस्पताल में काम करने वाली सफाई कर्मचारियों ने यहाँ के सुपरवाइजर और मैनेजर पर आरोप लगया हैं वो उनके साथ यौन संबंध बनाने की मांग करता है साथ ही इन महिलाओं ने कई और भी खुलासे किये हैं.
दिल्ली अपडेटेड न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ पर काम करने वाली महिला सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उनकी जो सैलरी तय की गयी उस सैलरी में 3000 वापस मांगे जाते हैं. वहीं जब सफाई कर्मचारियों ने इस बात मानने से इंकार कर दिया तब यहाँ से सुपरवाइजर और मैनेजर ने उनसे यौन संबंध बनाने की मांग की. वहीं महिला ने बताया कि यहाँ से सुपरवाइजर नीरज शर्मा, दीपक और आदर्श और मैनेजर राजकुमार यौन संबंध बनाने की मांग की गयी. वहीँ जब इन महिलों ने इस बात का विरोध किया तब उन्होंने इन सभी लोगों को यहाँ से बाहर निकाल दिया गया.
यौन संबंध बनाने की जाती थी मांग
वहीं एक अन्य महिला ने आरोप लगाया कि यहाँ से सुपरवाइजर ने साथ में यौन संबंध बनाने और साथ ही ग्रुप को अन्य महिला का भी लाने की डिमांड की. वहीँ महिला सफाई कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत और एक्शन लेने की बात की तो उन्हें धमकी दी जो करना है कर लो.
वहीँ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीना ने इस मामले को लेकर कहा है कि कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने के इरादे से उस पर हमला करने या आपराधिक बल प्रयोग करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
डीसीपी मीना ने कहा कि कई महीनों से अस्पताल में काम कर रही महिला ने मंगलवार को पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनका पर्यवेक्षक उसे लगातार फोन कर रहा था और यौन संबंधों की मांग कर रहा था. वहीँ एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने मामला दर्ज कर लिया है… कुछ और पर्यवेक्षकों की भूमिका भी सामने आई है और उनसे पूछताछ की जाएगी.