बड़ा खुलासा: अतीक-अशरफ की हत्या में था लॉरेंस बिश्नोई का हाथ

Lawrence Connection in Atiq Murder
SOURCE-GOOGLE

Lawrence Connection in Atiq Murder case Hindi – गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का नाम तो सुना ही होगा. वही गैंगस्टर जिसने फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी. फिलहाल वो अभी गुजरात जेल में बंद है एनआईए ने उससे पूछताछ की है. एनआईए पूछताछ में गैंगेस्टर लॉरेंस ने कई बड़े खुलासे कर कईयों की नींद उड़ा दी है. बिश्नोई ने टॉप टेन लोगों की हिट लिस्ट बताई है जिसे वह मारना चाहता है. इस लिस्ट में सलमान खान टॉप पर हैं.

ALSO READ: ‘खालिस्तानियों का बाप है लॉरेंस बिश्नोई, फ्री हैंड मिल गया तो…’. 

उसने यह भी बताया कि सलमान खान की जान का दुश्मन आखिर क्यों वह बना हुआ है. टॉप गैंगेस्टर ने बताया कि यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ को मारने के लिए उसी ने पिस्टल उपलब्ध कराई थी. एनआईए के सामने लॉरेंस ने पिस्टल उपलब्ध कराने की वजह बताई है.

अतीक और अशरफ को मारने के लिए मुहैया करवाई पिस्टल

दरअसल NIA की पूछताछ में लारेंस ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. पूछताछ में लारेंस ने बताया गया कि उत्तरप्रदेश में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या में भी उसका हाथ था. लॉरेंस गैंग ने ही अतीक अहमद के तीनों शूटर्स को पिस्टल उपलब्ध कराए थे. लॉरेंस बिश्नोई की सक्रियता यूपी में भी मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि तीनों शूटर्स जिन्होंने अतीक और अशरफ को मारा था, वह बिश्नोई से ही प्रेरित थे. दोनों उसके बड़े फैन थे. लॉरेंस बिश्नोई ने उन शूटर्स को पिस्टल उपलब्ध कराकर उनकी मदद की. सिद्धू मूसेवाला की मर्डर के बाद वह बिश्नोई के संपर्क में आए थे.

SOURCE-GOOGLE

15 अप्रैल को उत्तरप्रदेश अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मीडिया के सामने लाइव अतीक अहमद और अशरफ पर हमला हुआ, उस वक्त पुलिसकर्मी दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर आए थे. दोनों मीडियाकर्मियों से पैदल चलते हुए बात कर रहे थे उसी वक्त मीडियाकर्मी बनकर आए तीनों शूटर्स सनी, अरुण और लवलेश ने दोनों को शूट कर दिया. 18 राउंड फायरिंग करने के बाद वह आसानी से सरेंडर भी कर दिए.

ALSO READ: आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई अपने गुनाह को बिना किसी जोर ज़बरदस्ती के कबूल कर लेता है? 

सलमान को क्यों मारना चाहता है विश्नोई?

एनआईए की पूछताछ में लॉरेंस विश्नोई (Lawrence in NIA Custody) ने बताया कि उसने अपनी हित लिस्ट में टॉप पर बॉलीवुड स्टार सलमान को रखा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब सलमान खान साल 1998 में ‘हम साथ-साथ हैं’ मूवी की शूटिंग कर रहे थे तभी शिकार पर निकले सलमान खान ने नीलगाय समझकर एक काले हिरन को मार दिया था जो कि विश्नोई समाज का सबसे पूजनीय जानवर माना जाता है. और तब से लारेंस सलमान खान से खफा है. दरअसल, 1998 में राजस्थान के जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. यह मामला काफी सुर्खियां बटोरी थी.

SOURCE-GOOGLE

दरअसल, बिश्नोई समाज में काले हिरण को पूजा जाता है. लॉरेंस बिश्नोई इसी वजह से सलमान खान के जान का दुश्मन बना हुआ है. बिश्नेाई अपने करीबी संपत नेहरा को सलमान खान की रेकी करने के लिए मुंबई भी भेजा था. लेकिन वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. वह लगातार सलमान खान को निशाना बनाए हुए है.

अयोध्या के बाहुबली देता है विश्नोई गैंग के गुर्गों को पनाह

Lawrence Connection in Atiq Murder – लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले का एक बाहुबली नेता उसके गैंग के गुर्गों को अपने यहां पनाह देता है. उसके ठिकाने पर बिश्नोई गैंग के कई गुर्गे वारदात के बाद शरण लेते हैं.

ALSO READ: अभी तो सिर्फ 25 करोड़ का खेल सामने आया है, ये हैं समीर वानखेडे के अब तक के सारे विवाद. 

वहां पर वह सेफ रहते हैं. किसी प्रकार से उनको परेशानी नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने ये भी कबूल किया कि राजस्थान के भरतपुर, पंजाब के फरीदकोट और अन्य जेलों में रहते हुए उसने कभी राजस्थान के कारोबारियों, चंडीगढ़ के 10 क्लब मालिकों, अंबाला के मॉल मालिक, शराब कारोबारियों, दिल्ली और पंजाब के सटोरियों से करोड़ों रुपए की उगाही की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here