पंजाब में ‘जंगलराज’, कबड्डी खिलाड़ी को घर से बाहर निकाल कर तलवारों से काटा!

Kabaddi player hardeep singh murdered
source-Google

पंजाब में एक 22 साल के कबड्डी खिलाड़ी की हत्या हुई है और इस कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करने के बाद उसके पिता से उसके घर का दरवाजा खुलवाया और कहा कि तुम्हारे शेर बेटे को मार दिया है. जानकारी के अनुसार, ये हत्या की घटना कपूरथला जिले के घटना ढिलवां इलाके की है और इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आम आदमी पार्टी को घेरा है.

Also Read- एक बार फिर कत्लेआम से सहमी राजधानी, दिल्ली के फ्लैट में दफन लाश की यह कहानी…. 

कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह की तलवार से की हत्या 

ये घटना बुधवार को हुई है और इस घटना को पुलिस ने आपसी रंजिश बताया है. इसी के साथ पुलिस ने भी बताया कि ढिलवां में बुधवार रात कबड्डी खिलाड़ी हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से हत्या कर दी गई. मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात पांच से छह लोग उनके घर आए, जो दरवाजा खटखटाते हुए चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार डाला. वहीं कबड्डी खिलाड़ी के पिता ने जब अपने बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया. उसे जालंधर के सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

आपसी रंजिश के तहत हुई ये घटना 

वहीं कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि ये घटना आपसी रंजिश के तहत हुई है और इस ममाले में छह आरोपियों की पहचान कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, कबड्डी खिलाड़ी का आरोपियों से विवाद चल रहा था जिसके बाद ये घटना हुई. इसी के साथ एसएसपी ने अस्वाशन दिया कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने थाना ढिलवां में मामला दर्ज कर लिया है.

शिरोमणि अकाली दल ने आप पर साधा निशाना 

वहीं इस घटना को लेकर ‘पंजाब में देखने को मिल रहा जंगलराज’ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने र आम आदमी पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है और पंजाब में ‘पूरी तरह जंगल राज’ कायम है. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने पद से हट जाना चाहिए.

बादल ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, कपूरथला के ढिलवां में एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की नृशंस हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हत्यारों की निडरता का स्तर देखें. उन्होंने दरवाजा खटखटाया और माता-पिता से कहा- आह मार दित्ता तुहादा शेर पुत्त (हमने आपके बेटे को मार डाला है). यह कोई अकेली घटना नहीं है. यहां पूरी तरह से ‘जंगल राज’ है. ‘सीएम पद छोड़ें भगवंत मान’ शिअद नेता ने कहा, ‘पंजाब में हत्याएं, लूट, छीनाझपटी और डकैती रोजमर्रा की बात बन गई है. यह एक फैक्ट है कि भगवंत मान स्थिति संभालने में असमर्थ हैं. उन्हें बिना किसी देरी के पद छोड़ देना चाहिए.’

Also Read- दिल्ली में पकड़े गये लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शॉप शूटर, फिरौती नही देने पर किया था व्यापारियों पर हमला. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here