इंस्टाग्राम पर दोस्ती, होटल में रेप और फिर पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

0
8
Bihar Crime News Bihar Rape News
Source: Google

देश में रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महिला सुरक्षा के नाम पर देश पिछड़ रहा है। 50 साल की महिलाओं से लेकर 5 साल की बच्चियों तक से रेप के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी ऐसी ही एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में 13 साल की रेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। रेप पीड़िता के परिजन आनन-फानन में पीड़िता को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने छात्रा को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। रेप की घटना के बाद नाबालिग गुमसुम और आहत थी। परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है।

और पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर की अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, भीड़ देखती रही तमाशा 

ये है पूरा मामला

ये पूरा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है. जहां 13 वर्षीय नाबालिग लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा थी। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती 25 वर्षीय युवक हिमांशु सोनी से हुई थी। मृतका के फांसी लगाने से एक दिन पहले आरोपी ने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था। फिर वह उस पर दुष्कर्म करने का दबाव बनाने लगा। जब मृतका ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी हिमांशु ने उसे इस घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बच्ची घटना के बाद से गुमसुम और सहमी हुई थी। माता-पिता ने उसे समझा बुझाकर जब वजह पूछी तो उसने अपने साथ हुई रेप की घटना के बारे में बताया। घटना के बारे में जानकार परिजनों के होश उड़ गए। वे तुरंत बच्ची के साथ थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान मोदीनगर पुलिस को होटल के दस्तावेजों में अनियमितताएं मिलीं। मोदीनगर पुलिस ने होटल मालिक और उसके बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

क्या बोले एसीपी ज्ञान प्रकाश राय

इस मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतका के पिता ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले की है। पुलिस ने कल मामला दर्ज किया था। आज वह मेडिकल जांच के लिए गाजियाबाद गए थे। इसके बाद वह घर आकर सो गए। लड़की भी पास में ही सो रही थी। फिर जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने अचानक देखा कि उनकी बेटी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने आगे बताया कि पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

और पढ़ें: फर्जी पुलिसवाला बनकर घर से भागी लड़कियों को बंधक बनाकर रोज करता था रेप, GRP ने किया भंडाफोड़ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here