PM Svanidhi Scheme के जरिये बिना गारंटी के मिल सकता है 10 से 50 हजार रुपए तक का लोन
आजकल के समय में अगर आपको लोन लेना है तो आपको गारंटी के तौर पर कुछ ऐसी चीज की जानकारी देनी होती है जिसके संबंध में आपको लोन की राशि दी जाए. वहीं कई लोग ऐसे होते हैं तो लोन लेने के लिए गारंटी के तौर पर कुछ पेश नहीं कर पाते जिसकी वजह से उन्हें लोन नहीं मिल पाता है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत सरकार की एक सरकारी योजना है जिसके जरिये आपको बिना किसी गारंटी के लोन मिल जायेगा.
इस सरकारी योजना के जरिए मिल जायेगा लोन
भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Scheme) ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें सरकार जरूरतमंदों को 10 से 50 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के देती है और ये ही इस लोन की खास बात है और इस योजना के तहत स 10 से 50 हजार रुपए तक का लोन मिल जाएगा.
किश्तों में चुका सकते हैं लोन
सरकार द्वारा बिना गारंटी के मिलने वाले इस लोन की रकम को 1 साल में किश्तों में चुका सकते हैं . इस लोन के आवेदन का प्रोसेस पूरा होने के बाद जैसे ही एप्लीकेशन फाइनल होती है, लोन की रकम तीन किश्तों में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत ली गई लोन की राशि को एक साल की अवधि में चुकाया जा सकता है। इसके अलावा हर महीने किश्तों में लोन चुकाने की भी सहूलियत दी जाती है।
7 फीसदी देना होगा ब्याज
इस योजना के तहत लिय गये लोन पर 7 फीसदी का व्याज लगेगा. इस स्कीम पर सरकार सब्सिडी भी देती है। एक बार लोन चुकाने के बाद दूसरी बार डबल राशि का लोन मिल जायेगा. वहीं अगर कोई स्ट्रीट वेंडर कर्ज की EMI तुरंत चुकाता है और जरूरी संख्या में डिजिटल लेन-देन करता है, तो ब्याज सब्सिडी और प्राप्त कैशबैक के चलते लोन की रकम ब्याज मुक्त बन जाती है।
ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई
इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले बैंक में पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद बैंक मांगी गई जरूरी जानकारियों की जांच करने के बाद लोन के लिए अप्रूवल देगा। लोन मंजूर होने के बाद आपके खाते में तीन किश्तों में पैसा भेजा जाएगा।