बड़े परदे पर रिलीज़ हुई Shah Rukh Khan की एक्शन फिल्म पठान
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी है और इस फिल्म के रिलीज होते ही इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. जहाँ इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है और इस एक्साइटमेंट के चलते इस फिल्म को देखने के लिए SRK के फैन्स देश के थियेटरो में उमड़ पड़े है.
Also Read- फिल्म पठान को प्रमोट करने के लिए शाहरुख खान नहीं लेंगे सलमान खान और कपिल शर्मा का सहारा!.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी?
‘पठान’ (Pathaan) के 2 मिनट 34 सेकंड के इस ट्रेलर के अनुसार, सबसे पहले जॉन अब्राहम (John Abraham) की एंट्री होती है. एक्टर ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. जॉन मास्क लगाकर एक गाड़ी से उतरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद जबरदस्त म्यूजिक के साथ एक्टर अपना चेहरा रीवील करते हैं. वहीं इस ट्रेलर में जॉन अब्राहम एक आतंकी का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं, जो बिना किसी मकसद के काम करता है. पठान के ट्रेलर में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की भी झलक देखने को मिली है. अपनी एंट्री के साथ ही डिंपल कपाड़िया कहती हैं, ‘पठान के वनवास का समय अब खत्म हो चुका है.’ इसी के साथ यहां से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की धमाकेदार एंट्री होती है.
देशभक्त के रूप में होती है शाहरुख़ की एंट्री
ट्रेलर में शाहरुख को ऐसे देशभक्त के रूप में दिखाया गया है जो अपने देश को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. इसी के साथ दीपिका की बिकनी में एंट्री में होती है और शाहरुख़ खान को साथ में इस मिशन पर काम करने की बात कहती है. मिशन, वनवास, और दीपिका को लेकर बना सस्पेंस जहां इस फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख़ खान मिशन के दौरान दुश्मन से बदला लेते हुए नजर आ रहा है लेकिन इससे पहले वो वनवास में क्यों था और क्यों देश को बचाने के लिए बस पठान की ही जरूरत है. वहीं ट्रेलर में दीपिका पादुकोण भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. एक दीपिका इस फिल्म में शाहरुख की तरफ है या फिर जॉन अब्राहम की तरफ इस बात का सस्पेंस बना हुआ है जो कि फिल्म रिलीज़ होने के बाद सामने आएगा. वहीं इस सस्पेंस को जानने के लिए दर्शकों को थियेटरों में जाना होगा.
सोशल मीडिया पर रिव्यु आने हुए शुरू
वहीं सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की इस फिल्म के रिव्यु आने शुरू हो गये हैं. वहीं इस बीच यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू (Umair Sandhu) ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया है. उन्होने अपने रिव्यू में उमैर संधू ने किंग खान की फिल्म को दशक की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड एक्शन मूवी बताया है. वहीं उमैर संधू ने इस फिल्म को लेकर कहा गया है कि पठान शाहरुख खान के करियर में गेम चेंजर साबित होगी. इसके साथ ही उमैर संधू ने फिल्म को 5 से 5 स्टार भी दिए हैं.
देशभर में हो चुकी है पठान की एडवांस बुकिंग
आपको बता दें, भारत में इस फिल्म को लेकर नैशनल सिनेमा चेन, सिंगल स्क्रीन थिएटर समेत सारे सिनेमा मिलाकर आठ लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुकी हैं. इसके अलावा 26 जनवरी (Republic Day) की छुट्टी होने के चलते भी पठान की चार लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बिक चुकी हैं. शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए भी दो-दो लाख टिकट बुक हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी.