OTT प्लेटफार्म पर भी होगी रिलीज फिल्म पठान
4 साल के बाद फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के जरिए बड़े परदे पर वापसी कर रहे एक्टर शाहरुख़ खान (shahrukh khan) की ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. जहां रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है वहीं इस बीच खबर है कि ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर भी रिलीज होगी.
Also Read- फिल्म Pathaan में जॉन अब्राहम नहीं ये है असली विलेन!.
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म पठान बड़े परदे पर रिलीज़ होने के ठीक 3 महीने बाद 25 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर स्ट्रीम की जाएगी और इस बात की जानकारी सुप्रीम कोर्ट (supreme court ) और हाई कोर्ट (High court) जैसी अदालतों के वर्डिक्ट को कवर करने वाले बार एंड बेंच नाम के सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी शेयर की गई है।
इस वजह से 3 महीने का लगेगा समय
जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘पठान’ के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) को निर्देश दिए हैं कि फिल्म के हिंदी सबटाइटल तैयार करें, क्लोज कैप्शनिंग करें और ऑडियो विवरण तैयार कर इसे फिर से सर्टिफिकेशन के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भेजें। हाईकोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को ये निर्देश इसलिए दिए हैं, ताकि वे लोग भी OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म का लुत्फ़ उठा सकें, जो सुनने या देखने में सक्षम नहीं हैं। सुनवाई के दौरान प्रोड्यूसर्स ने यह स्पष्ट किया कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के ठीक 3 महीने बाद 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
वहीं बार एंड बेंच ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है, “कोर्ट ने प्रोड्यूसर्स को 20 फ़रवरी तक फिल्म की OTT रिलीज के लिए CBFC को क्लोज कैप्शनिंग, सबटाइटल्स और ऑडियो विवरण पेश करने के निर्देश दिए हैं। CBFC 10 मार्च तक इस पर फैसला लेगी।
250 करोड़ रुपए में बनी है ये फिल्म
फिल्म ‘पठान’ 250 करोड़ रुपए में बनी है. यह डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म है, जिसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं इस फिल्म के जरिए शाहरुख़ 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं इससे पहले शाहरुख़ 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे.