शाहरुख खान के साथ वायरल हुई इस पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस की फोटो को बताया गया 'अश्लील, देखें तस्वीर

शाहरुख खान के साथ वायरल हुई इस पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस की फोटो को बताया गया 'अश्लील, देखें तस्वीर

शाहरुख खान के साथ माहिरा खान की फोटो हुई वायरल 

बॉलीवुड में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को रोमांस का किंग कहा जाता है. क्योंकि शाहरुख ही हैं जिन्होंने हर जेनेरेशन के लोगों को प्यार और रोमांस की करना सिखाया है और सी समय हर एक्ट्रेस उनसे साथ काम करना पसंद करती है. वहीं इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) और शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हुई है. वहीं इस फोटो को ‘अश्लील’ बताया गया है.

Also Read- शाहरुख खान के साथ पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस के इस फोटो को बताया गया ‘अश्लील , देखें.

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में माहिरा ने ट्विटर पर #askmahira हैशटैग शुरू किया था. इस दौरान एक्ट्रेस के फैंस ने उनसे जमकर सवाल पू्छे. वहीँ इन सवालों के बीच ये सवाल भी आया कि बॉलीवुड के बादशाह के साथ कौनसा सीन बार-बार करना चाहेंगी? और इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने एक्ट्रेस ने शाहरुख के साथ एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर कर डाली. जिसके बाद ये तस्वीर वायरल हो गयी और इस दौरान इस तसव्वर पर कई सारे भद्दे कमेंट किए गए.

तस्वीर पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट

जिस फोटो में एक्ट्रेस केवल शाहरुख की आंखों में आंखें डाले खड़ी नजर आ रही हैं. उस फोटो को लोगों ने बावजूद इसके लोग इसे अश्लील बता रहे हैं.फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की तस्वीर शेयर करने से पहले आपको जरा शर्म नहीं आई’ तो दूसरे ने लिखा, ‘ना शर्म आती है ना एक्टिंग’ तीसरे ने लिखा, ‘क्या कयामत के दिन उठोगी ये नंगा नाच करके? शैतान को भी शर्म आती होगी आपकी करतूत पर.’ इतना ही नहीं, एक और यूजर लिखते हैं, ‘वाहियात! आपके लाखों फॉलोअर्स हैं और आप क्या फालतू चीज प्रमोट कर रही हैं. अल्लाह आपको रास्ता दिखाए. कितने साल और जिंदगी के जीने हैं लोगों ने. अंत में कब्र में ही जाना है ये भूलें ना.’

शाहरुख के साथ काम कर चुकी है माहिरा

माहिरा खान शाहरुख के साथ ‘रईस’ में नजर आ चुकी हैं. वहीँ ये फिल्म हित हुई थी और जो फोटो विराल्क हुई है वो फोटो फिल्म के गाने ‘जालिमा’ के एक सीन की थी. वहीं आपको बता दें, दोनों मुल्कों के फैंस ने बड़े पर्दे पर माहिरा और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया था. 

Also Read- बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हो चुकी Casting Couch का शिकार, काम देने के बहाने की गयी थी ये गन्दी डिमांड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here