56 साल की उम्र में अभिनेता शाहनवाज प्रधान का हुआ निधन
शुक्रवार को मिर्ज़ापुर (Mirzapur ) में ‘गुड्डु भैया’ के ससुर बनने वाले शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का निधन हो गया. छोटे और बड़े परदे के साथ OTT प्लेटफार्म पर भी अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर ने महज 56 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया और उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.
फंक्शन के दौरान हुआ सीने में दर्द
जानकारी के अनुसार, शाहनवाज प्रधान ने 17 फरवरी को मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubai Ambani Hospital) में आखिरी सांस ली. शाहनवाज मुंबई के अंधेरी वेस्ट के मॉडल टाउन स्थित ‘मुक्ति हॉल-Mukkti Cultural Auditorium’ किसी फंक्शन में शामिल होने पहुंचे थे और इस फंक्शन में उन्हें मंच पर हरियाणी फिल्म ‘दादा लखमी’ के लिए 68th नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित डायरेक्टर और एक्टर यशपाल शर्मा के हाथों अवार्ड रिसीव करने बुलाया और उन्होंने अपना अवार्ड रिसीव किया और दौरान वो काफी खुश थे.
अवार्ड लेने के बाद हुआ निधन
अवार्ड लेने के बाद शाहनवाज मंच से उतरकर नीचे बैठ गए। तभी 10 मिनट बाद उन्हें बैचेनी हुई। उनकी एक हार्ट सर्जरी हुई थी। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उस समय प्रोग्राम में एक लेडी डॉक्टर भी थीं। उन्होंने चेकअप किया और तत्काल समीप के कोकिलाबेन हॉस्पिटल भेजाइस फंक्शन में अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा. वहीं सीने दर्द होने के बाद वे बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया और यहाँ पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कई सारे शो और फिल्मों में किया था काम
शाहनवाज प्रधान करीब 80 के दशक से एक्टिंग कर रहे थे और अभी तक उन्होने टीवी, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी काम किया. शाहनवाज प्रधान ने टीवी शो ‘जन से जनतंत्र’ के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘श्री कृष्णा’ सीरियल में नंद बाबा का रोल प्ले किया. इसके साथ ही एक्टर ‘देख भाई देख’, ‘अलिफ लैला’, ‘बंधन सात जन्मों का’ जैसे शोज और ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘फैंटम’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिली नयी पहचान
वहीं अमेजम प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में उन्हें ‘स्वीटी'(श्रिया पिलगांवकर) और ‘गोलू’ (श्वेता) के पिता का किरदार निभाते हुए देखे गया था और इस दौरान उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म पर भी नयी पहचान मिली थी.
आतंकवादी बनने पर होना पड़ा अंडरग्राउंड
हाफिज सईद ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टर माइंड कहे जाने वाले पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद का किरदार भी निभाया था और इस किरदार की वजह से शाहनवाज इंटरनेशनल मीडिया की सुर्खियों में आए थे। शाहनवाज को धमकियां मिली थीं। उन्हें अंडरग्राउंड भी होना पड़ा था। वहीं इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.