इस वजह से भारत के लिए खास होगा ऑस्कर
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर 2023 का लॉस एंजिल्स (los angeles) के डॉल्बी थियेटर (Dolby Theater) में होगा. भारत में Oscars 2023 को लेकर जबरदस्त क्रेज बना है और वो इसलिए क्योंकि इस बार भारत का ऑस्कर अवार्ड (Oscars award 2023) भारत के लिए खास है और खास होने की वजह कई सारी है.
जनिए क्यों भारत के लिए खास है ऑस्कर 2023
इस बार का ऑस्कर भारत के लिए इसलिए खास है क्योंकि इस बार इस ऑस्कर अवार्ड शो में तीन अलग-अलग फिल्में नॉमिनेट हुई है. बेस्ट डॉक्युमेंट्री कैटेगिरी ऑल दैट ब्रीथ और बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगिरी में द एलिफेंट विस्पर्स को भारत की तरफ से दो फिल्मों को चुना गया है. इसके अलावा RRR का पॉपुलर सॉन्ग नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है और इस वजह से कहा जा रहा है कि साल 2023 भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है.
दीपिका पादुकोण अवॉर्ड शो की प्रेजेंटर
भारत की ओर से दीपिका पादुकोण (deepika padukone) अवॉर्ड शो में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी. मौजूद समय में वे देश की सबसे पावरफुल एक्ट्रेस में से एक हैं और दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग हैं. वहीं उनके साथ एमिली ब्लन्ट, ड्वेन जॉनसन, सेम्युअल एल जैकसन, रिज अहमद, जोए सलडाना, माइकल बी जॉर्डन समेत कई सारे कलाकार होंगे. इसी के साथ कॉमेडियन जिमी किमेल फिर से इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे.
कहां और कैसे देख सकते हैं ऑस्कर अवॉर्ड्स
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का सबसे बड़े सम्मान का आयोजन 12 मार्च को रात 8 बजे से लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में होगा. जबकी भारतीय समयनुसार इसका लाइव टेलिकास्ट आप 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे देख सकते हैं. अवॉर्ड सेरेमनी की स्ट्रीमिंग यूट्यूब, हुलु लाइव टीवी, डायरेक्ट टीवी, FUBO टीवी, AT&T टीवी पर की जाएगी. इसका जिम्मा ABC नेटवर्क ने लिया है. भारत में इसकी स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. इसके अलावा ABC की वेबसाइट या ऐप पर भी इसे देखा जा सकता है.