इस सुपरहिट फिल्म का हीरो था करीना कपूर का पहला क्रश

इस सुपरहिट फिल्म का हीरो था करीना कपूर का पहला क्रश

इस सुपरहिट फिल्म के हीरो की दीवानी थी करीना 

अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सबको दीवान कर देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस समय टॉप रेटेड एक्ट्रेसेस में से एक है. अपने 22 साल के करियर में करीना के करोड़ों फैन है लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड (Bollywood) में भी एक एक्टर है जो करीना का क्रश था और एक्ट्रेस उनकी इस कद्र दीवानी थी कि उन्होंने इस एक्टर की सुपरहिट फिल्म 8 बार देखी है.

Also Read- देव भूमि उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं ये बॉलीवुड कलाकार.

ये एक्टर था करीना का क्रश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब डांस रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस में करीना कपूर खान को उनके पहले क्रश के नाम बताने को कहा गया तो का करीना ने खुलासा करते हुए बताया कि राहुल रॉय (Rahul Roy) पर पहला क्रश था. इसी के साथ उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने इस एक्टर की फेमस फिल्म आशिकी (Aashiqui 1990) को 8 बार देखा था.

1990 में फिल्म Aashiqui

राहुल रॉय (Rahul Roy) की फिल्म आशिकी साल 1990 में रिलीज हुई थी. ये एक म्यूजिकल रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म उस समय बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.  साल 2015 में नए बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर फिल्म ‘आशिकी 2’ बनाई गई थी. इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.

आपको बता दें, करीना कपूर अब सैफ अली खान की वाइफ हैं और इस कपल ने  16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. वहीं अब इस कपल के दो बेटे हैं तैमूर और जहांगीर अली खान है.  

Also Read- इस एक्टर की माँ थी अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन, रह गयी मिलने की इच्छा अधूरी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here