इस एक्टर की माँ थी अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन, रह गयी मिलने की इच्छा अधूरी

इस एक्टर की माँ थी अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन, रह गयी मिलने की इच्छा अधूरी

KBC के मंच पर हुआ अमिताभ बच्चन की फैन का जिक्र 

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से हर कोई मिलना चाहता है. उनकी फैन-फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उनके घर के बाहर घंटो खड़े रहते हैं. वहीं बॉलीवुड में भी  ऐसा ही एक्टर है जिसकी माँ अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन है और उनकी ख्वाहिश थी वो अमिताभ बच्चन से मिलना चाहती है लेकिन वो मिल नहीं पायी.

Also Read- आदिपुरुष के राम ने किया अपनी सीता को प्रपोज, जल्द करेंगे सगाई की अनाउंसमेंट.

एक्टर राजकुमार राव की मां थी बिग-बी की फैन 

दरअसल, जिस एक्टर की माँ अमिताभ बच्चन की फैन है वो एक्टर राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) है और उनकी मां भी अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं  उनकी मां की हमेशा से इच्छा रही थी कि वह अमिताभ बच्चन से कभी मिल सकें. इस बात का जिक्र खुद एक्टर राजकुमार राव ने अमिताभ बच्चन के सामने KBC के मंच पर  किया था और इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो गए थे.

बिग बी से मिलना चाहती थी एक्टर की माँ 

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’  में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए कृति सेनन (kriti sanon) और राजकुमार राव ने शो के दौरान अपनी मां को याद किया और बताया कि “मेरी मां आपकी बहुत बड़ी फैन थीं। वो आपसे बहुत प्यार करती थीं। उन्होंने मुझे बताया था कि जब उसकी गुड़गांव में शादी हुई थी, तो वो अपने साथ केवल एक चीज लाई थीं, वो आपका पोस्टर था और उन्होंने इसे मेरे पापा के बेडरूम में लगा दिया था। फिर मेरे पापा इनसिक्योर हो गए थे क्योंकि अरेंज मैरिज थी और ये मोहतरमा घर में आई हैं  वहीं  उन्होंने ये भी बताया कि  वो इनसिक्योर हो गए थे कि  उन्होंने ये तक कहा था तुम इनके (अमिताभ बच्चन) साथ हो या हमारे साथ। वहीं उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि, मेरी मां का हमेशा से बस एक ही सपना था कि मैं उन्हें एक बार अमिताभ बच्चन से मिलवा दूँ.

वहीं राजकुमार आगे कहते हैं कि “जब मैं ‘न्यूटन’ (newton) की शूटिंग कर रहा था, तब मुझे खबर मिली कि मां नहीं रहीं। वो कभी मुंबई नहीं आ पाईं, लेकिन वो कहती थीं कि वो (अमिताभ) एक बार मिलना चाहती हैं। इसलिए जब उनका निधन हुआ, तो मुझे वास्तव में बहुत गिल्ट (gilt) महसूस हुआ कि मैं उन्हें आपसे नहीं मिलवा पाया। ”

बिग बी ने बनाया था एक्टर  की मां के लिए शार्ट वीडियो

वहीं शो में राजकुमार कहते हैं कि, जब माँ की निधन हुआ तो मैंने आपसे संपर्क किया और आपको इसके बारे में बताया। “मैंने आपसे पूछा कि क्या आप मेरी माँ के लिए  एक छोटा सा वीडियो बनाना संभव है और मैं इसे किसी और को नहीं दिखाऊंगा और मैं सिर्फ उसकी तस्वीर के सामने वीडियो चलाऊंगा क्योंकि वो सिर्फ एक बार आपसे मिलना चाहती थीं और सर आपने तुरंत उनके लिए एक वीडियो बनाया.

वीडियो हो गया था गायब 

इसी के साथ राजकुमार ने जिक्र किया कि जब मैंने उनकी फोटो के सामने चलाया और सर किसी कारण से वीडियो पेन ड्राइव से अपने आप गायब हो गया। वीडियो कहां गायब  हुआ किसी को नहीं पता। मुझे लगता है कि ये आपके और उनके बीच होना था और ऐसा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”  बता दें राजकुमार की मां कमलेश यादव का निधन 2016 में हुआ था।

Also Read- देव भूमि उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं ये बॉलीवुड कलाकार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here