फिल्म ‘प्रोजेक्ट-K’ एक्शन सीन के दौरान घायल हुए अमिताभ
साल 1982 की फिल्म ‘कूली’ के दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan injured) घायल हो गए थे. वहीं अब अमिताभ बच्चन एक फिर से एक्शन सीन करते हुए घायल हो गए हैं. जिसके बाद अब फिल्म की शूटिंग को कैंसिल हो गयी है और अब उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.
Also Read- ट्विटर पर अमिताभ बच्चन से हुई ये बड़ी गलती, माफी मांगने पर फैन्स ने ले लिए मजे.
जानिए कैसे हादसे का शिकार हुए बिग-बी
जानकरी के अनुसार, बिग बी हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट-K’ (Project K) की शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान एक एक्शन सीन फिल्माने के दौरान अमिताभ बच्चन हादसे का शिकार हो गये. जिसके बाद हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें छुट्टी तो दे दी है लेकिन वे अभी भी काफी दर्द महसूस कर रहे हैं. मूव करने और सांस लेने तक में भी तकलीफ हो रही है.
ब्लॉग में दी हादसे की जानकारी
अपनी तबियत खराब होने जानकरी खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग (Blog) में दी है. अपने ब्लॉग में उन्होंने बताया कि उनकी पसली और मांसपेशियों में गंभीर चोटें आई हैं. रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है. अमिताभ बच्चन का कहना है कि पूरी तरह से ठीक होने में अभी उन्हें समय लग सकता है. वे मुंबई अपने घर वापस लौट गए हैं. डॉक्टर्स ने कुछ पेन किलर्स भी दी हैं, ताकी वे घर रहकर दर्द से कुछ हद तक राहत पा सकें.
दूसरी बार घायल हुए महानायक
आपको बता दें कि ये दूसरी बार है जब किसी फिल्म के एक्शन सीन के दौरान महानायक इस तरह से घायल हुए हैं. इससे पहले साल 1982 की फिल्म ‘कूली’ के दौरान भी उनेक साथ एक हादसा हुआ था. एक्शन सीन फिल्माने के दौरान फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे पुनीस इस्सर ने गलती से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan injured) के पेट पर इतना तेज मुक्का मार दिया था कि उन्हें करीब डेढ़ महीने अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. उस समय बड़ी मुश्किल से एक्टर की जान बचाई जा सकी थी.
Also Read- अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बनी जया बच्चन से शादी करने की वजह.